संचार नाउ। यूपी के जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब स्टेशन रोड पर भरे बाजार के बीच एक बदमाश ने नाबालिग बच्ची को चाकू के बल पर बंधक बना लिया। अचानक हुई इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए बाजार सहम सा गया। इस घटना ने एक बार फिर बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश बच्ची को पकड़े हुए था और उसके हाथ में चाकू देखकर कोई भी व्यक्ति उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। मासूम बच्ची लगातार चीखती-चिल्लाती रही, मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन चाकू के खौफ के चलते लोग असहाय बने रहे। बच्ची इस दौरान बुरी तरह घबराई हुई थी और उसे साफ अहसास हो चुका था कि उसकी जान खतरे में है।
कपड़ों की दुकान के अंदर मची अफरा-तफरी
यह खौफनाक वारदात स्टेशन रोड स्थित एक कपड़ों की होलसेल दुकान के अंदर हुई, जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग दुकानों से बाहर निकल आए, किसी ने पुलिस को सूचना दी तो किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरे इलाके में सन्नाटा और डर का माहौल बन गया।
पुलिस की सूझबूझ से बची मासूम
सूचना मिलते ही थाना नजीबाबाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और सूझबूझ के साथ हालात को संभाला। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश को काबू में कर लिया और नाबालिग बच्ची को सकुशल रेस्क्यू कर लिया। बच्ची के सुरक्षित बाहर आते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
घटना के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाजार में फैला डर और अफरा-तफरी साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद कर लिया है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और यदि किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने आती है तो उस दिशा में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


