मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनाव रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे कई श्रद्धालु चपेट में आ गए और इसके चलते कुल 6 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग पैदल चलकर ट्रैक पार कर रहे थे. तभी हावड़ा से दिल्ली जा रही कालका मेल तेज रफ्तार में आई और रौंदते हुए निकल गई. सभी लोगों की मौके पर मौत हो गई. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इतना बड़ा हादसा हुआ कैसे?

हादसे की वजह को लेकर बताया जा रहा है कि जो गोमो-चोपन पैसेंजर ट्रेन जो सामान्य तौर पर हर रोज प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर आती थी, बुधवार को वह प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आ गई. दूसरी वजह यह है कि स्टेशन का पुराना फुट ओवर ब्रिज तोड़ दिया गया है और नया ब्रिज थोड़ी दूरी पर बनाया गया है. दूरी ज्यादा होने के चलते यह लोग ट्रैक पार करके निकलने लगे. तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया.
हादसे में मरने वाले लोगों की लिस्ट
सविता (28) पत्नी राजकुमार निवासी कमरिया थाना राजगढ़, मिर्जापुर
साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद
शिवकुमारी (12) पुत्री विजय शंकर
अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद
सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल निवासी महुआरी थाना पड़री
कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा थाना कर्मा, सोनभद्र
वहीं हादसे को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और एसपी रेलवे प्रशांत वर्मा ने बताया कि श्रद्धालु गोमो पैसेंजर ट्रेन से उतरकर गंगा स्नान के लिए चुनार घाट जा रहे थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन, जिसका यहां स्टॉपेज नहीं था, उसकी चपेट में आने 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच मिर्जापुर जिले के रहने वाले हैं और एक सोनभद्र जिले का. बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो सगी बहनें भी थीं.














