टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने पैट कमिंस, पढ़िए रिकॉर्ड

Sanchar Now
3 Min Read

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गेंद से दमदार प्रदर्शन किया. कमिंस ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 6 विकेट झटके. कमिंस की तूफानी गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे. यानी पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को 74 रनों की लीड मिली.

♦ पैट कमिंस ने 9वीं बार टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. कमिंस अब बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार एक इनिंग्स में पांच विकेट हॉल लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. कमिंस ने भारत के दिवगंत स्पिनर बिशन सिंह बेदी को इस मामले में पछाड़ दिया. बतौर पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान 12 बार इनिंग्स में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके और वो टॉप पर हैं.

कप्तान के रूप में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल

12- इमरान खान (पाकिस्तान)
9- रिची बेनो (ऑस्ट्रेलिया)
9- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
8- बिशन सिंह बेदी (भारत)
7- कर्टनी वाल्श (वेस्टइंडीज)

♦ इसी बीच पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. पैट कमिंस 300 टेस्ट विकेट लेने वाले आठवें आस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं. कमिंस ने 45.7 के स्ट्राइक से टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट क्रिकेट में मिनिमम 30 विकेट लेने के मामले में कमिंस का स्ट्राइक रेट चौथा सर्वश्रेष्ठ है.

पढ़ें  Hostem Makes Travel Comfortable With a Portable Pillow and Duvet Set

टेस्ट में बेस्ट स्ट्राइक-रेट (न्यूनतम 300 विकेट)

39.1- कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)
42.3- डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)
43.4- वकार यूनुस (पाकिस्तान)
45.7- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
46.7- मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज)

♦ देखा जाए तो पैट कमिंस ऐसे चौथे कप्तान हैं जिन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. इंग्लैंड के गुब्बी एलन ने साल 1936 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट में दो बार ये उपलब्धि हासिल की थी. फिर बॉब विलिस और डेनियल विटोरी ने भी ये ऐतिहासिक को अचीव किया.

लॉर्ड्स में पांच विकेट हॉल लेने वाले कप्तान  (टेस्ट पारी)

5/35 & 5/43- गुब्बी एलन (इंग्लैंड) बनाम भारत, 1936
6/101- बॉब विलिस (इंग्लैंड) बनाम भारत, 1982
5/69- डैनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, 2008
5/28- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम साउथ अफ्रीका, 2025

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment