अक्षय कुमार, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, सारा अली खान और मनीष मल्होत्रा होंगे शो के मेंटर
रायपुर। फैशन और उद्यमिता की दुनिया को जोड़ने वाला देश का पहला ऐसा ओटीटी शो — “Pitch To Get Rich” — जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। इस शो का मकसद युवा फैशन उद्यमियों को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे अपने बिज़नेस आइडिया को बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के दिग्गजों के सामने पेश कर सकें। इस शो में निर्णायक मंडल में अक्षय कुमार, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, सारा अली खान और मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा शामिल होंगे।

शो के जनक और Fashion Entrepreneur Fund के संस्थापक संजय निगम ने बताया कि “Pitch To Get Rich” भारत के फैशन स्टार्टअप्स के लिए निवेश, मेंटरशिप और अंतरराष्ट्रीय पहचान का अवसर देगा। उन्होंने कहा—
“हमारा उद्देश्य भारत की उभरती फैशन प्रतिभाओं को ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जहां वे अपने विज़न को साकार कर सकें और ग्लोबल लेवल पर भारतीय फैशन की पहचान मजबूत करें।”
इसी दिशा में संजय निगम ने अपने नए ब्रांड “Made As Me” की भी घोषणा की है, जो भारतीयता, आधुनिकता और स्वदेशी सोच के समन्वय पर आधारित है।
उन्होंने बताया—“Made As Me के साथ हमारा उद्देश्य ऐसा स्पेस बनाना है, जहां भारत की विकसित होती फैशन पहचान को वैश्विक पहचान मिले। हम लग्ज़री को आधुनिक, संवेदनशील और देसी रूप में पुनर्परिभाषित कर रहे हैं। अगले पाँच वर्षों में हम देशभर के द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में 250 स्टोर्स खोलने की योजना बना रहे हैं।”
“Made As Me” को ‘Vocal for Local’ की भावना से प्रेरित बताया गया है। यह पहल भारतीय प्रतिभा को सशक्त बनाने, डिज़ाइन की विविधता का उत्सव मनाने और स्थानीय फैशन संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने का प्रयास है। साथ ही यह पहल भारतीय फैशन इकोनॉमी को नई दिशा दे सकती है और युवाओं को डिज़ाइन, मैन्युफैक्चरिंग और ब्रांडिंग के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगी।