पीएम मोदी 23 नबंवर यानी गुरूवार को कान्हा की नगरी मथुरा के दौरे पर रहेंगे, वो यहां श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जायेंगे उनके दौरे को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है, सीएम योगी उनकी अगवानी करेंगे, वो ब्रज रज उत्सव में आयोजित कृष्ण भक्त मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव में भी भाग लेंगे।
बताते हैं कि पहली बार श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शन पूजा करेंगे, वो यहां पर मीराबाई की 525वीं जयंती के मौके पर आयोजित संत मीराबाई जन्मोत्सव में भाग लेंगे, पीएम मोदी मीराबाई के सम्मान में एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे, पीएम करीब दो घंटे तक वह उत्सव में रहेंगे वो यहां मीराबाई पर आधारित फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका देखेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री कृष्ण जन्म स्थान में पहली बार पहुंचेंगे, अब तक किसी प्रधानमंत्री ने श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंच कर दर्शन नहीं किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को ही एसपीजी ने डेरा डाल दिया था।
मथुरा में ये है PM मोदी का कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि सेना के परिसर में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकाप्टर उतरेगा पीएम मोदी यहां से श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जाएंगे, फिर वह ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे, मीराबाई पर बनी पांच मिनट की डाक्यूमेंट्री भी उन्हें दिखाई जाएगी। यहां पर सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी मीराबाई पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी, यहां प्रधानमंत्री संबोधन देंगे वहीं प्रधानमंत्री से पहले छोटा सा संबोधन सीएम योगी का होगा।