प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवडिया में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह का नेतृत्व करने के लिए बृहस्पतिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार शाम को केवडिया के एकता नगर जाएंगे और वहां ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही वह 1,140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न अवसंरचना और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री शुक्रवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा। वह आरंभ 7.0 के तहत 100वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं के साथ भी बातचीत करेंगे। पीएमओ से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, एकता नगर में हो रहे विकास कार्यों का उद्देश्य पर्यटन अनुभव को बेहतर बनाना, क्षेत्र की पहुंच और कनेक्टिविटी में सुधार करना तथा सतत विकास से जुड़ी पहलों को प्रोत्साहित करना है। 1,140 करोड़ रुपये से अधिक के कुल निवेश के साथ ये परियोजनाएं दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र में इको-पर्यटन, हरित गतिशीलता, स्मार्ट बुनियादी ढांचे और जनजातीय विकास को बढ़ावा देने के सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाती हैं। ब्यूरोविज्ञापन
इन परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री राजपीपला में बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय, गरुड़ेश्वर में आतिथ्य जिला (चरण-1) वामन वृक्ष वाटिका, सतपुड़ा सुरक्षा दीवार, ई-बस चार्जिंग डिपो और 25 इलेक्ट्रिक बसें, नर्मदा घाट विस्तार, कौशल्या पथ, एकता द्वार से श्रेष्ठ भारत भवन (चरण-2) तक का पैदल मार्ग, स्मार्ट बस स्टॉप (चरण-2), बांध प्रतिकृति फव्वारा, जीएसईसी क्वार्टर का उद्घाटन करेंेगे। इसके अलावा भारत के शाही राज्यों का संग्रहालय, वीर बालक उद्यान, खेल परिसर, वर्षा वन परियोजना, शूलपनेश्वर घाट के पास जेटी विकास, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर ट्रैवलेटर्स आदि की आधारशीला रखेंगे।
एकता परेड की सलामी भी लेंगे
पीएम मोदी एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता परेड का अवलोकन करेंगे। परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के साथ विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां शामिल होंगी। इस वर्ष के प्रमुख आकर्षणों भारतीय नस्ल के रामपुर हाउंड्स और मुधोल हाउंड्स के साथ बीएसएफ मार्चिंग दस्ता, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता, असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो, और बीएसएफ का ऊंट दस्ता और ऊंट घुड़सवार बैंड शामिल हैं। परेड में सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र पुरस्कार विजेताओं और बीएसएफ के 16 वीरता पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने झारखंड में नक्सल विरोधी अभियानों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में असाधारण साहस का परिचय दिया।











