संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस के द्वारा दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। तीन चोरों के कब्जे से दो बाइक एक स्कूटी, घटना में प्रयोग किए जाने वाला छोटा हाथी और एक मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है।
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र में दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अभियान के दौरान पुलिस चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 3 शातिर दुपहिया वाहन चोरों को नया हिंडन पुल चौक के पास से गिरफ्तार किया है। जिनमे गाजियाबाद के विजयनगर निवासी तालिब खान, थाना घंटाघर बस स्टैंड इस्लाम नगर निवासी मोहसिन और जिला नजफगढ़ के थाना रनहौला निवासी राजू शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और इनके आपराधिक इतिहास खंगाला ही है।
मीडिया सेल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि तीनों शातिर किस्म के चोर है जो अपना गैंग बनाकर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में घूम-घूम कर गौर सिटी मॉल, महागुण मार्ट, चेरी काउंटर मार्केट व रोजा जलालपुर गांव के आसपास नो पार्किंग जोन में खड़ी बाइकों को निशाना बनाते थे और फिर बाइकों को चोरी करने के बाद छोटे हाथी में लादकर दिल्ली मायापुरी में विपिन कबाड़ी को बेच देते थे। वहां से जो भी रकम मिलती थी उसे आपस में बांट लेते थे।
दो पहिया वाहन चोरी करने वाले इस शातिर गिरोह ने बिसरख थाना में आसपास के क्षेत्र से 30 से 35 बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। जिसके बाद उन्हें सस्ते दामों पर दिल्ली के विपिन कबाड़ी को बेचना भी आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है। विपिन कबाड़ी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इन आरोपियों पर बिसरख थाने में 5 वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। इनके पास से पुलिस ने एक चोरी की दो भाई और एक स्कूटी, एक फर्जी नंबर प्लेट एक छोटा हाथी और एक ओप्पो का मोबाइल फोन बरामद किया है।