ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा -2 पुलिस और स्वाट टीम ने तस्करी कर लाई जा रही 5 कुंटल गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है। यह गांजे की खेप उड़ीसा से तस्करी करके एनसीआर ग्रेटर नोएडा लाई जा रही थी पुलिस ने एक महिला सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई गांजे की बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से एक कैंटर, पिकअप और स्कूटी सहित छह मोबाइल भी बरामद है पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ग्रेटर नोएडा जॉन की डीसीपी साद मियां खां ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना बीटा -2 पुलिस व स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए सिग्मा वन में प्राधिकरण के पीछे खाली पड़ी जमीन से एक महिला सहित सात गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने 502 किलो अवैध गांजा भी बरामद किया है। इसके साथ ही 3 वाहन और 6 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं। यह गांजा तस्कर गांजे को उड़ीसा से तस्करी कर लाए थे पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस को अवैध गांजा तस्करों की सूचना मिली थी जिसके बाद बीटा -2 व स्वाट टीम ने मिलकर मुखबिर की सूचना पर गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है। इसके साथ ही पुलिस ने सात तस्करो को गिरफ्तार किया है जिनमें मोहम्मद आजाद, फैयाज, ऋषिराम, साजन शाह, योगेश यादव, राजकुमार शाह सहित एक महिला आरोपी तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

दिल्ली एनसीआर में करते थे गांजे की तस्करी
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी तस्करो ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप को लेकर ग्रेटर नोएडा आए थे यहां से गाजियाबाद व एनसीआर में गांजे की तस्करी करते थे। इस बड़ी खेप को गोदाम में रखकर छोटे डीलरों को गांजे की तस्करी करते थे पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं इनके अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
जिले में पहले भी कई बार पकड़ी जा चुकी है गांजे की बड़ी खेप
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है यह शातिर तस्कर हैं जो उड़ीसा से गांजा की बड़ी खेप लेकर ग्रेटर नोएडा आए थे। पुलिस द्वारा पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह दिल्ली सहित एनसीआर में गांजे की तस्करी करते थे इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में कई बार बड़ी संख्या में गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा को भी पुलिस ने बरामद किया है।