संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में गौतम बुध नगर की स्वाट टीम, थाना ईकोटेक वन और दनकौर पुलिस ने शासन द्वारा चिन्हित माफिया सुंदर भाटी गैंग के चार बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा के अवैध हथियार भी बरामद किया है। इनमें दनकौर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी संदीप नागर की गिरफ्तारी के दौरान देर रात ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया है।
दरअसल, शुक्रवार को मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर स्वाट टीम गौतम बुद्ध नगर, दनकौर थाना व थाना ईकोटेक 1 पुलिस द्वारा सुंदर भाटी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान बडपुरा गांव निवासी नितिन, घांघोल गांव निवासी दिनेश और नरौली गांव निवासी रिंकू के रूप में हुई। इन तीनों के पास से पुलिस ने तीन अवैध पिस्तौल, चार तमंचे भी बरामद किए है। पुलिस के द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अवैध हथियार संदीप नागर द्वारा उपलब्ध कराए गए है। जिसके पास ओर भी अवैध हथियार हो सकते हैं।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पूछताछ में बताया कि यह हथियार दनकौर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव निवासी संदीप नागर से लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने स्वाट टीम, थाना दनकौर पुलिस और ईकोटेक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुनेदपुर की मड़ैया गांव में संदीप नागर को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात बचाव करते हुए संदीप नागर व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान संदीप नागर के पास से एक बुलेटप्रूफ कार, एक पिस्तौल, एक राइफल और एक पिस्टल (एयर गन) भी बरामद की है।
डीसीपी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले में संगठित अपराध के विरुद्ध लगातार करवाई जा रही है। इससे पहले भी कई माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश में पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।