ग्रेटर नोएडा। स्लीपर बस में हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जा रही शराब के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। दादरी पुलिस ने इनके पास से 15 लाख रुपए की शराब बरामद की है और पुलिस ने शराब तस्करी करने वाली वोल्वो बस को भी जप्त किया है। दादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन सभी आरोपियों को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बील अकबरपुर कट के पास से गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बिहार सरकार ने जबसे बिहार में शराबबंदी की है तब से अन्य प्रदेशों से बिहार में तस्करी का शराब ले जाने की घटनाएं बढ़ गई हैं। गौतम बुध नगर के दादरी थाना पुलिस ने तीन ऐसे शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जो वोल्वो बस की सीटों के नीचे शराब की पेटियों को रखकर बिहार लेकर जा रहे थे। यह लोग हरियाणा के मुरथल से बस लेकर सवारियों को उसमें बिठाते थे और उस बस को बिहार के मुजफ्फर पुर तक लेकर जाते थे और उसी के द्वारा शराब की तस्करी करते थे।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय की टीम व नार्कोटिक्स सेल प्रभारी पवन यादव की टीम की संयुक्त कार्रवाई में बिहार तस्करी कर शराब ले जाने वाली वोल्वो बस को जप्त किया है। बस के साथ तीन चालक व परिचालक तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। यह तीनों तस्कर हरियाणा के मुरथल से बिहार के मुजफ्फरपुर तक बस चलाते थे इस बस में सवारियों के बैठने की जो सीट होती थी उसके नीचे जगह बनाकर उस बॉक्स में यह शराब की पेटियां रखते थे और फिर बस में सवारियों को बिठाकर हरियाणा से बिहार लेकर जाते थे और उसी के साथ यह शराब की तस्करी करते थे। अगर चेकिंग भी होती थी तो वहां तक पुलिस या आबकारी विभाग चेक नहीं कर पाता था क्योंकि सवारियां बैठी होती थी और उस सीट के नीचे ही बॉक्स बनाकर उनमें यह शराब रखते थे।
दादरी थाना पुलिस ने आगामी निकाय चुनावों के चलते चेकिंग अभियान के दौरान ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बील अकबरपुर कट से एक वोल्वो बस को जब्त किया है इस बस के साथ तीन शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमें जिला हापुड़ सिंभावली थाने के मोहल्ला ढकालियो वाला मुरादपुर निवासी मोहम्मद साकिब और अब्दुल्ला व जिला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के हरिजन मोहल्ला निवासी सलीम को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 15 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की है जिसको यह तस्करी कर हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे।
दादरी पुलिस ने तस्करों के पास से एक वोल्वो स्लीपर बस जप्त है उस बस में 20 पेटी बोतल ब्लेंडर प्राइड अवैध हरियाणा मार्का, 23 पेटी बोतल नाइट ब्लू अवैध हरियाणा मार्का, 78 पेटी पव्वा रॉयल जनरल अवैध चंडीगढ़ मार्का और 59 पेटी अद्धा रॉयल जनरल अवैध चंडीगढ़ मार्का बरामद की है इस शराब की कीमत बाजार मूल्य के अनुसार लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।