संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 1 पुलिस ने रात में घरों में चोरी करने वाले बावरिया गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से भारी मात्रा में समान, आभूषण और 95000 नगद बरामद की है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 1 में बीती 12 फरवरी की रात में पीड़ित के घर से नगदी और आभूषण चोरी हो गए थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत ईकोटेक 1 थाना पुलिस से की थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।
थाना ईकोटेक 1 पुलिस ने रविवार को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बावरिया गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों की पहचान हरियाणा के जिला पलवल थाना चांदहट क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी बबलू उर्फ प्रेम सिंह व कृष्ण और राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना चिकसाना क्षेत्र के गांव रूधिकरण निवासी राहुल को चोरी की माल के साथ इमलिया अंडरपास के नजदीक से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि तीनों शातिर बावरिया गिरोह के शातिर सदस्य हैं जो बंद घरों में रात के समय में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने तीनों चोरों के पास से दो जोड़ी पायल व तीन जोड़ी बिछुए सफेद धातु, लोहे के ताले कुंडी काटने के लिए कटर और 95 हजार रुपए नगद बरामद किए है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है वहीं आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य घटनाओं का भी खुलासा करने का प्रयास कर रही है।