संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक तीन पुलिस में बंद पड़े मकान और कंपनियों में रात में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, बैटरी, इन्वर्टर, चोरी किए गए नगद रुपए सहित घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल की पुलिस ने बरामद की है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में बंद पड़े मकान में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी जिनको लेकर ईकोटेक तीन थाने से कई बार शिकायत की गई। पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया था पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर बुधवार को चोरी के समान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
ईकोटेक में थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार को तीन शातिर चोरों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमे जनपद इटावा निवासी विवेक चौहान, जनपद बुलंदशहर के गांव औरंगाबाद निवासी विजय राजपूत ये दोनों नोएडा के भंगेल में किराए पर रहते थे ओर इनके साथ भंगेल निवासी शहजाद खान को गिरफ्तार किया है।
इन चोरों के द्वारा 5 सितंबर को हबीबपुर गांव से सोना-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किये गए
सोने चांदी के आभूषण ( एक जोड़ी झुमके, एक टिका, एक ओम व एक नथुनी सोने की), एक माईक्रोटेक का इनवर्टर, एक बैटरी व 11 हजार 800 रुपये नगद बरामद किए है।
ईकोटेक में थाना प्रभारी ने बताया कि इन साथी चोरों के द्वारा अलग-अलग समय पर बंद पड़े मकान व कंपनियों में सोने व चांदी के आभूषण, बैटरी, इन्वर्टर, अन्य कीमती सामान सहित नगदी चोरी की गई। इनके द्वारा काफी मात्रा में सोने में चांदी के आभूषण व अन्य सामान सहित नगदी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और इनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।