ग्रेटर नोएडा। वाहन चेकिंग के दौरान बीटा -2 थाना पुलिस ने लग्जरी गाड़ी चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने एक लग्जरी गाड़ी फॉर्च्यूनर, दो अवैध तमंचे और चार जिंदा कारतूस सहित एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। यह चोर लग्जरी गाड़ियों को चोरी करते थे और फिर दूर स्थानों पर जाकर उन्हें कम कीमत पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।
दरअसल, पश्चिमी यूपी व हरियाणा सहित एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चोरी कर दूर स्थानों पर जाकर बेचने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक लग्जरी गाड़ी सहित दो अवैध तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं तलाशी के दौरान इनके पास से पुलिस को एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है।
बीटा 2 थाना प्रभारी ने बताया कि एनसीआर से लग्जरी गाड़ियां चोरी कर दूर जिलों में जाकर सस्ते दामों पर बेचने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें गाजियाबाद के लिंक रोड गांव साहिबाबाद निवासी प्रवीण त्यागी और प्रवीण शर्मा है। पुलिस ने इनके पास से एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की है जो इन्होंने 8 अप्रैल 2023 को हरियाणा के गुड़गांव सिविल लाइन क्षेत्र से चोरी की थी और उस गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसे बिहार ले जा रहे थे तभी शनिवार को ग्रेटर नोएडा की बीटा -2 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान डाढ़ा गोल चक्कर के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह एनसीआर से लग्जरी कारों की चोरी करते थे और फिर उस गाड़ी को दूसरे जनपदों व दूसरे राज्यों में ले जाकर सस्ते दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे इस फॉर्च्यूनर को हरियाणा से चोरी करने के बाद यह लोग बेहाल लेकर जा रहे थे। लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस और एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।