संचार नाउ। नोएडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना फेज-2 पुलिस ने ब्रेज़ा कार की रेकी कर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग चुंबक और अन्य उपकरणों की मदद से कार चोरी करता था और अब तक 50 से अधिक ब्रेज़ा गाड़ियों की चोरी कर चुका है। आरोपियों के खिलाफ करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से बिना नंबर प्लेट की स्कूटी, तीन मोबाइल, चाकू और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि पुलिस ने हेमंत कुमार उर्फ मोनू उर्फ आकाश, बलजीत उर्फ बॉबी और अमित को सेक्टर-82 स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल के मुताबिक हेमंत गिरोह का सरगना है, जो अनपढ़ है, जबकि अमित ने आठवीं और बलजीत ने पांचवीं तक पढ़ाई की है। हेमंत के खिलाफ 25, अमित के खिलाफ 10 और बलजीत के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हैं। ये तीनों कई बार जेल जा चुके हैं।
पुलिस पूछताछ में हेमंत ने बताया कि वह लोहे की टी से गाड़ी की खिड़की का लॉक तोड़ता था, जबकि अमित चुंबक की मदद से स्टीयरिंग लॉक खोलकर डुप्लीकेट चाबी से कार स्टार्ट करता था। चोरी से पहले यह गैंग बिना नंबर प्लेट की स्कूटी से कार की रेकी करता था और फिर चोरी की गई गाड़ियों को अपने साथी को बेच देता था, जो दो घंटे में गाड़ियों को काटकर पुर्ज़ों में बदल देता था।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग बरेली, बुलंदशहर, दिल्ली, मेरठ और नोएडा से अब तक 50 से अधिक ब्रेज़ा गाड़ियां चोरी कर चुका है।