संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा की थाना दादरी पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बोडाकी स्थित निर्माणाधीन मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से करीब 1500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, तैयार व अधबने पटाखे और भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, दादरी पुलिस ने विस्फोटक सामग्री तैयार व अधबने पटाखे और भारी मात्रा में उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान गाजियाबाद निवासी रामलखन (33 वर्ष) आजाद (20 वर्ष) और बहराइच निवासी राजेन्द्र (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। इन पर थाना दादरी पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
पुलिस ने फैक्ट्री से 1004 किलो तैयार पटाखा (अनार), 100 बोरी पटाखा बनाने की नलकी, 53.6 किलो मैग्नीशियम पाउडर, 74.8 किलो स्मैक लेस पाउडर, 68.4 किलो कटन पाउडर, 37.9 किलो टीआई पाउडर, बड़ी मात्रा में सिल्लीकेट, गोंद, पीओपी, डब्ल्यू पाउडर, फेविकॉल, लाल मिट्टी, गत्ता, पैकिंग सामग्री, ड्रम, टेप और लेवल सहित दर्जनों उपकरण जब्त किए। साथ ही 6 दाब मशीनें, 1 इलेक्ट्रॉनिक दाब मशीन, 1 स्प्रे मशीन, इलेक्ट्रिक कांटा, हथौड़ी, टेप कटर और डेटोनेटर तार भी बरामद हुए।
समय रहते कार्रवाई से बड़ा हादसा टला
एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि दादरी पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि गांव बोडाकी में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री से भारी मात्रा में विस्फोटक और उपकरण जब्त किए गए हैं। इस तरह की गतिविधियाँ अत्यंत खतरनाक और कानूनन अपराध हैं। समय रहते कार्रवाई कर एक बड़े हादसे को टाला गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर सप्लाई नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
अवैध फैक्टरी व उसके नेटवर्क की होगी जांच
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद विस्फोटक सामग्री का सुरक्षित निस्तारण किया जाएगा। वहीं, फैक्ट्री के पीछे की फंडिंग और नेटवर्क की जाँच के लिए टीम गठित कर दी गई है। वही पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध पटाखा निर्माण की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि भविष्य में किसी भी संभावित हादसे को रोका जा सके।