ग्रेटर नोएडा। जिले में जल्द ही नगर निकाय चुनाव होंगे जिनमें दादरी नगरपालिका सहित 5 नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं। मंगलवार को गौतम बुध नगर कमिश्नर ने दनकौर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आगामी नगर निकाय चुनाव की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, एडीसीपी अशोक कुमार और एसीपी पवन कुमार सहित दनकौर थाना प्रभारी मौजूद रहे।
मंगलवार को गौतम बुध नगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा आगामी नगर निकाय के चुनाव के दृष्टिगत थाना दनकौर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को आगामी नगर निकाय चुनाव की सभी तैयारियां शांतिपूर्ण करने तथा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर निर्देशित किया गया।
इस दौरान कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सभी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पूर्व से ही चिन्हित कर लिया जाए एवं उन्हें भारी से भारी मुचलके से पाबंद किया जाए। इसके साथ ही सभी बूथों का भ्रमण कर संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करते हुए वहां पर फुट पेट्रोलिंग की जाए और लोगों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाए आने वाले सभी वाहनों की सघनता से चेकिंग और मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाए जाए। संदिग्ध लोगों की निरंतर चेकिंग की जानी चाहिए।
इस दौरान लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के सभी होटल, लॉज व अन्य ठहरने वाले स्थानों पर जाकर प्रतिदिन संदिग्धों की चेकिंग करें। वही वारंटी वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। डिजिटल वॉलिंटियर्स का सहयोग लेते हुए शांति व्यवस्था को कायम रखा जाएगा और स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोकथाम लगाए रखने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों के आसपास कड़ी सुरक्षा बनाए रखने में आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के भी निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर द्वारा दनकौर थाना प्रभारी को यह भी निर्देशित किया गया किस थाना पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को महत्व देते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा सभी पीड़ित व्यक्तियों की तुरंत सहायता की जाए इससे पूर्व की वह विवेचनाए जिनका निस्तारण नहीं हुआ है उनका जल्द निस्तारण करें।