संचार न्यूज़। सरिया और स्क्रैप माफिया गैंगस्टर रवि काना के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 120 करोड़ की चल अचल संपत्ति कुर्क है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत की गई है।
दरअसल, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत गैंग लीडर रवि नागर उर्फ़ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना तथा गैंग के सदस्य राजकुमार की दनकौर पुलिस के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया गया है। अपराध संख्या 2/24 अंतर्गत धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से संबंधित अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि थाना बीटा दो गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मामले में गैंगस्टर रवि काना और उसके सहयोगियों पर कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा जॉन में पुलिस ने शनिवार को 120 करोड़ की चल अचल संपत्ति कर्क किया है। इस कार्रवाई में थाना बीटा दो के द्वारा रवि नागर उर्फ़ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना की कंपनी मेसर्स प्राइम प्रोसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम दर्ज छह व्यावसायिक वाहनों और एक ऑटो कार जिनकी कीमत 1,84,00000 है। इसके साथ ही न्यू कृष्णा स्टील लोहा मंडी गाजियाबाद के नाम से चार व्यवसायिक वाहन जिनकी कीमत 89,00000 रुपये है।
डीसीपी ने बताया कि इसके साथ ही कंपनी प्राइम प्रोसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के चार बैंक खातों को भी सील किया गया है। जिनमे कुल धनराशि 2,72,88,472 है। वही न्यू कृष्णा स्टील लोहा मंडी गाजियाबाद के नाम पर एचडीएफसी बैंक के एक खाते को सील किया गया है जिसमें 170000 रुपए है। पुलिस ने अचल संपत्ति खाता संख्या 189 घाटा संख्या 1975म जिसका रकबा 1.8460 हेक्टेयर है 18460 वर्ग मीटर जो बुलंदशहर के सिकंदराबाद में है। जिसकी कुल कीमत 48,09,00000 रुपये व सूरजपुर इंडस्ट्री एरिया की साइट 4 में व्यावसायिक प्लॉट नंबर डी-16 (1920 स्क्वायर मीटर) व प्लॉट नंबर डी-17 (1800 स्क्वायर मीटर) दोनों प्लॉटो का कुल क्षेत्रफल 3720 वर्ग मीटर जिसकी अनुमानित कीमत 32,82,00000 रुपये की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है।
रवि काना गिरोह के राजकुमार की भी चल अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है जिसमें अचल संपत्ति में भूखंड डी-116 इकोटेक 12 में 4000 वर्ग मीटर कीमत 33,2000000 रुपये व फ्लैट नम्बर बी1/1838 टावर 10, जीएच् -05, सेक्टर – चाई 5 ग्रेटर नोएडा स्थित 1735 वर्ग फीट जिसकी कीमत 95,09,915 है। इसके साथ ही एसकॉन एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एचडीएफसी बैंक में खाता में 212357 रुपये को सील किया है इस प्रकार माफिया राजकुमार की 34,17,22,271 रुपये की संपत्ति चल अचल संपत्ति कुर्क की गई है।
रवि काना और राजकुमार दोनों की मिलकर कल चल अचल संपत्ति करीब 120 करोड रुपए को पुलिस ने कुर्क किया है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा अपराधी और माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।