नगर निकाय चुनाव से पहले पुलिस बल द्वारा दंगा निरोधक उपकरणों के साथ बलवा मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया
संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर में आगामी नगर निकाय चुनावों में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस लाइन में दंगा निरोधक उपकरणों के साथ बलवा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने विपरीत परिस्थिति में दंगा होने की स्थिति को देखते हुए आम लोगों में पुलिस कर्मियों को वहां से बचाकर निकालने में उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ दंगाइयों पर नियंत्रण करने के लिए अभ्यास किया।
दरअसल, गौतम बुध नगर में आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि को लेकर पुलिस अधिकारी मुस्तैद है। इसी सुरक्षा को देखते हुए बृहस्पतिवार को सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में पुलिस बल द्वारा दंगा निरोधक उपकरणों के साथ बलवा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया ।
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मिया खान और मुख्यालय एडीसीपी विशाल पांडे के नेतृत्व में पुलिस लाइन सूरजपुर में पुलिस बल एवं दंगा निरोधक उपकरणों के साथ मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को टियर गैस, एंटी राइट गन व अन्य दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास कराया गया साथ ही उन्हें हर तरह की परिस्थिति का सामना करने हेतु तैयार रहने के भी निर्देश दिए गए।
पुलिस लाइन में हुई मॉक ड्रिल में दंगे के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने घायल पुलिसकर्मियों या आम जनता के लोगों तक मदद पहुंचाने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने को लेकर अभ्यास किया गया। इसके साथ ही घायल पुलिसकर्मी या आम जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भी अभ्यास किया गया। अभ्यास से पूर्व बलवा ड्रिल की सभी पुलिस पार्टियों के कर्तव्य पर संक्षिप्त जानकारी दी गई एवं पुलिस को ब्रीफ किया गया।
इस दौरान ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि जिले में आगामी निकाय चुनाव होने हैं जिले में एक नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। जिनका नामांकन चल रहा है इसके साथ ही होने वाले चुनावों में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस बल द्वारा बलवा मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। जिसमें विपरीत परिस्थितियों में आम जनता व पुलिसकर्मियों को बचाते हुए दंगे पर कैसे नियंत्रण किया जाए और उसी स्थिति में क्या क्या कदम उठाने चाहिए इसी को लेकर यह अभ्यास किया गया है।