संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान अर्टिका कार सवार बदमाशो से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए जिनके लिए पुलिस टीम कांबिंग कर रही है। बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की एक अर्टिका कार बरामद की है।
दरअसल, थाना बीटा दो की पुलिस डाढ़ा गोल चक्कर पर गुरुवार देर रात वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध आर्टिका कार आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश फायरिंग करता हुआ ईकोटेक 1 की तरफ भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करते हुए आत्मरक्षा में चलाई गई गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़कर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
चेकिंग के दौरान थाना बीटा-2 पुलिस व शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल व गिरफ्तार, अर्टिगा कार व अवैध हथियार बरामद। अन्य 02 फरार बदमाशों की कांबिंग की जा रही है।
उक्त संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा दी गई बाइट https://t.co/71bbO4bx3j pic.twitter.com/eaugqifv8f— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) February 29, 2024
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग अभियान के दौरान थाना बीटा दो पुलिस गुरुवार देर रात डाढ़ा गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक अर्टिका आती हुई दिखाई दी। आर्टिका की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी पुलिस ने संदिग्ध आर्टिका को जब रोकने का प्रयास किया तो वह ईकोटेक 1 इंडस्ट्री एरिया के बिजली घर के तरफ भागने लगे जहां पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। घायल बदमाश की पहचान इमलिया गांव निवासी विपिन के रूप में हुई है।
एडीसीपी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की अर्टिका कार बरामद की है। अर्टिका कार बदमाश द्वारा रोशन नगर जनपद फरीदाबाद हरियाणा से चोरी की गई थी। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है वही बदमाश के खिलाफ चोरी लूट हत्या का प्रयास करने के कई मामले दर्ज हैं। बदमाश के दो साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी तलाश के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है।