संचार न्यूज़। स्वाट टीम व थाना इकोटेक वन पुलिस की सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्यों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है वही एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनो अपराधियों पर हत्या का प्रयास और लूट जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं। बदमाशों के पास से पुलिस ने पिस्टल अवैध तमंचा कारतूस इनोवा कार बरामद की है।
दरअसल, शनिवार की देर रात दनकौर थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध इनोवा आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब उसको रोककर तलाशी ली तो उसमें कुछ लोगों के पास अवैध हथियार मिले। जिसके बाद इनोवा सवार बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए वहां से फरार हो गए। इसकी सूचना पर थाना इकोटेक वन और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ईकोटेक वन थाना क्षेत्र में बदमाशों को इनोवा को देखकर रोकने का प्रयास किया। जिसमें पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी इस मुठभेड़ में दो बदमाशों की गोली लगी है जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वही तीसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि शनिवार की देर रात दनकौर में चेकिंग के दौरान बदमाशों के भागने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर स्वाट टीम गौतम बुध नगर व थाना ईकोटेक वन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्यों से गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी चौराहे के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाश जिनमें घंघोला निवासी बृजेश कुमार उर्फ बिल्लू फौजी व सतेंद्र उर्फ सत्ते पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए और थाना फेस टू के इलाहाबास निवासी प्रिंस खारी उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ने बताया कि इनमें घंघोला निवासी बिल्लू फौजी और सत्ते शासन द्वारा चिन्हित माफिया सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं संगठित अपराध पर पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है। यह बदमाशों के द्वारा दनकौर थाने पुलिस पर चेकिंग के दौरान फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। बदमाशों के कब्जे से एक पिस्तौल 32 बोर, दो जिंदा व 3 खोखा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और एक इनोवा गाड़ी बरामद की गई है।