ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस की केटीएम बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई 7 सोने की चेन और एक चोरी की केटीएम बाइक बरामद की है। इन दोनों बदमाशों पर एक एक दर्जन से ज्यादा लूट के मुकदमे दर्ज हैं।
बुधवार दोपहर को बिसरख थाना पुलिस अजनारा गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक केटीएम मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन दोनों लोगों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने विपरीत दिशा में अपनी मोटरसाइकिल को दौड़ा दिया। पुलिस ने भी उन लोगों का पीछा करना शुरू कर दिया।
थोड़ी दूरी पर जाकर वह लोग मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इस फायरिंग के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही दोनों बदमाश घायल होकर गिर गए, जिन्हें पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। बदमाशों की पहचान गाजियाबाद निवासी नौशाद और हापुड़ निवासी सचिन के रूप में हुई है।
दोनों को भिजवाया गया अस्पताल
आनन-फानन में दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और पुलिस ने इस बदमाशों के कब्जे से 7 सोने की चेन भी बरामद की हैं, जो कि इन लोगों के द्वारा अभी कुछ दिन पहले ही लूटी गई थीं। इसके अलावा गाजियाबाद से चोरी की गई केटीएम मोटरसाइकिल भी बरामद की।
गिरोह के अन्य बदमाशों की जुटाई जा रही जानकारी
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि नोएडा ग्रेटर नोएडा में लगातार केटीएम बाइक से चेन लूट की वारदातें सामने आ रही थीं। उसी को लेकर पुलिस की टीम लगी हुई थी और उसी कड़ी में केटीएम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। इन लोगों के द्वारा ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया था। फिलहाल दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। इन बदमाशों के कब्जे से थाना क्षेत्र में लूटी गई चेन, अवैध असलहा और चोरी की बाइक बरामद हुई है। इनके आपराधिक इतिहास और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।