उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में शनिवार देर रात एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। थाना कोतवाली देहात और थाना गुलावठी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मेरठ का 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर मारा गया। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें कांबिंग अभियान चला रही हैं।

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम स्याना रोड जसनावली के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल अन्य थानों को सूचना दी और पीछा शुरू किया।
गुलावठी पुलिस के साथ हुई घेराबंदी
बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस टीम शेल्टन बम्बा रोड पहुंची, जहां सामने से थाना गुलावठी की पुलिस फोर्स भी आ गई। दोनों ओर से घिरने पर बदमाशों ने पुलिस पर फिर से फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
अस्पताल में बदमाश को किया गया मृत घोषित
मुठभेड़ में घायल बदमाश और एक घायल पुलिसकर्मी को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर (35 वर्ष) पुत्र मुन्ने खान उर्फ घसीटा, निवासी उमर गार्डन कॉलोनी, थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई है।
मौके से हथियार और बाइक बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने एक 30 बोर की पिस्टल, जिंदा कारतूस, खोखा और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसका उपचार जारी है।
कई राज्यों में दर्ज थे 47 गंभीर मुकदमे
एसएसपी ने बताया कि आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर के खिलाफ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत कुल 47 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। हाल ही में वह बुलंदशहर के कोतवाली देहात और गुलावठी क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाओं में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
फरार बदमाश की तलाश जारी
मुठभेड़ के बाद फरार हुए बदमाश की तलाश के लिए पुलिस ने तीन विशेष टीमें गठित की हैं और संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।













