संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में आबकारी टीम और थाना कासना पुलिस ने संयुक्त प्रयास से कार्रवाई करते हुए शराब की तस्करी करने वाले कैंटर को बरामद किया है। कैंटर से पुलिस ने लगभग 35 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है जिसको शराब तस्कर तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है।
दरअसल, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह गौतम बुद्ध नगर के निर्देश पर त्योहारों के मध्यनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी वाहन चेकिंग अभियान में सिरसा गोलचक्कर से शनिवार को संयुक्त प्रयास में भारी मात्रा में शराब से भरा एक कैंटर बरामद किया है। केन्टर का चालक मौके से फरार हो गया।
कासना थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कासना थाना पुलिस सिरसा गोल चक्कर पर शनिवार को वाहन चेकिंग कर रही थी तभी आबकारी टीम की सूचना के आधार पर संयुक्त प्रयास से आ रहे कैंटर को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान कैंटर का चालक कैंटर गाड़ी को वहां पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने कैंटर से भारी मात्रा में शराब और बीयर बरामद की है। जिसमे रॉयल स्टेज मार्का की 90 पेटी, रॉयल स्टेज की 170 पेटी, रशियन वोडका की 144 पेटी, समर स्पेशल वोडका की 149 पेटी और बूम बीरा बियर की 100 पेटी बरामद की है। शराब की कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कैंटर से बरामद 683 पेटी में शराब की 3768 बोतल, पोव्वे 11472, बियर की कैन 2400 और यूपी 13 सीटी 4925 कैंटर गाड़ी बरामद की है। पुलिस के द्वारा फरार चालक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है वही शराब तस्करी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।