संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के गांव में स्थित 10 तालाबों का जीणोद्धार जल्द होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए रोटरी क्लब ऑफ इंडिया को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गांव में स्थित तालाबों का जीणोद्धार करने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है। इसके साथ ही हरियाली को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक तालाब के आसपास 5000 वृक्ष भी लगे जाएंगे।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के प्रयास से रोटरी क्लब दिल्ली की तरफ से 10 तालाबों को गोद लिए जाने के लिए आवेदन किया गया है। हाल ही में इन दस तालाबों के लिए प्राधिकरण की तरफ से एनओसी जारी कर दी गई है। इनमें से पांच तालाबों का जीर्णोद्धार करने की जिम्मेदारी वर्क सर्किल 2 के प्रबंधक राजेश कुमार को और शेष पांच तालाबों के जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी वर्क सर्कल 8 के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह को दी गई है।
प्राधिकरण के द्वारा जिन 10 तालाबों का जीणोद्धार किया जाएगा। उन तालाबों में ग्राम सैनी, भनोता, भोला रावल, धूम मानिकपुर, खेड़ी, गिरधरपुर, कुलीपुरा, रौनी, चिरसी और पंचायतन को चुना गया है। वही रोटरी क्लब की तरफ से बताया गया कि प्रत्येक तालाब के आसपास 5000 वृक्ष लगाए जाएंगे। उनका एक साल तक रखरखाव भी किया जाएगा। वही पानी को साफ करने के लिए प्राकृतिक निस्पंदन प्रक्रिया (NATURAL FILTRATION PROCESS) को अपनाया जाएगा।
तालाब के पानी को साफ करने के लिए ओजोन जेनरेटर की स्थापना भी की जाएगी। जलाशय के आसपास का सौंदर्यकरण किया जाएगा। अगर तालाब के आसपास 5000 वृक्ष लगाना संभव नहीं हुआ तो प्राधिकरण की तरफ से चिन्हित भूखंड पर यह वृक्ष लगाए जाएंगे।