लखनऊ जिला जेल में बंद हत्यारोपी बंदी शानू उर्फ आकाश (27) शनिवार सुबह गिनती के समय अचेत अवस्था में बैरक में पड़ा मिला। जेलकर्मी आननफानन उसे जेल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां मौजूद जेल चिकित्सक ने हालत गंभीर देख बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। बलरामपुर पहुंचे बंदी को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की मां ने मजिस्ट्रेट से जांच कराने की मांग करते हुए पुलिस से शिकायत की है।
जेल प्रशासन का कहना है कि शानू की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि मृतक की मां कलावती का कहना है कि बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था। उन्होंने कैंट पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी। निलमथा के इब्राहिमपुर निवासी शानू को हत्या समेत अन्य कई आरोपों में पुलिस ने 30 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह के मुताबिक शुक्रवार को जेल खुलवाने के समय बंदी शानू बैरक में अचेत अवस्था में पड़ा था। बंदियों की सूचना पर जेल अधिकारियों ने जेल कर्मियों की मदद से आननफानन उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक देख जेल अस्पताल के डॉक्टर ने उसे बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया।