मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी नागरिकों को पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ न्याय मिले। उन्होंने कहा कि जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और दबंगों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए। हर पात्र नागरिक को राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और जरूरतमंदों के लिए समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना
गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 150 लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं। कुर्सियों पर बैठे लोगों तक स्वयं पहुंचकर उन्होंने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए उन्होंने त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इलाज में पैसे की कमी कभी बाधा नहीं बनेगी
जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाने वालों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धन की कमी के कारण किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि जो भी जरूरतमंद हैं, उनके उच्च स्तरीय इलाज का शीघ्र इस्टीमेट तैयार किया जाए। जैसे ही यह इस्टीमेट प्राप्त होगा, सरकार तुरंत आवश्यक धन उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, राजस्व और कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में भी मुख्यमंत्री ने तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
गोसेवा और बच्चों के साथ स्नेहपूर्ण मुलाकात
गोरखनाथ मंदिर में अपने पारंपरिक प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन और पूजन किया और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष शीश झुका कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और गोशाला में पहुंचकर गोसेवा की। उन्होंने गायों और अन्य गोवंश को स्नेहपूर्वक गुड़ खिलाया। मंदिर में परिजनों के साथ आए बच्चों से मिलकर उन्हें प्यार, आशीर्वाद और चॉकलेट भी दिए।


