टीम इंडिया के कोच और दिग्गज बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ के बेटे की अंडर-19 क्रिकेट में एंट्री हो गई है. राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में कर्नाटक टीम का हिस्सा होंगे. समित इससे पहले कर्नाटक की अंडर-14 टीम में खेल रहे थे, अब वह अंडर-19 टीम का हिस्सा होंगे. 12 अक्टूबर से अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी का आयोजन होगा और समित द्रविड़ इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे.
समित द्रविड़ ने 14 साल की उम्र में जड़ा था दो दोहरा शतक
समित द्रविड़ ने अंडर-14 में खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था. उन्होंने साल 2019-20 सीजन में दो दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने 14 साल की उम्र में ही दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने दो महीने के अंदर दो दोहरा शतक लगाया था. समित द्रविड़ अपनी पिता की तरफ ज्यादा डिफेंसिव बल्लेबाजी नहीं करते हैं. वह आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वह गेंदबाजी भी अच्छी करते हैं.
बता दें कि राहुल द्रविड़ के दोनों बेटे क्रिकेट खेलते हैं. समित द्रविड़ के छोटे भाई अन्वय ने कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अन्वय को सिर्फ 13 साल की उम्र में अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में कर्नाटक टीम का कप्तान बनाया गया है.