नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। उनके और फ्रेंचाइजी के बीच में हालांकि कुछ ठीक नहीं है। ऐसा हमको आईपीएल 2025 के दौरान भी देखने को मिला था। उन्होंने आरआर के साथ कुल 11 सीजन खेले हैं। कुछ दिन पहले क्रिकबज की रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि सैमसन ने आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद ही साफ कर दिया था कि वह अब राजस्थान रॉयल्स के लिए नहीं खेलना चाहते। ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स उनमें रुचि दिखा रही है। वहीं अब आरआर ने सीएसके के साथ ट्रेड का ऑप्शन खोला है।
संजू सैमसन के बदले चेन्नई से रविंद्र जडेजा या रुतुराज गायकवाड़ ट्रेड करना चाहती है आरआर
क्रिकबज की नई रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स के ओनर मनोज बडाले खुद संजू का केस हेंडल कर रहे हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स से संजू सैमसन को ट्रेड करने के बदले रविंद्र जडेजा या रुतुराज गायकवाड़ को मांगा है। हालांकि, सीएसके ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। इसके अलावा आरआर ने शिवम दुबे में भी इंट्रस्ट दिखाया, लेकिन सीएसके उनको भी नहीं छोड़ना चाहती।
इस वजह से आरआर और संजू सैमसन के बीच आई दूरियां
क्रिकबज की रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच में इस वजह से दूरियां आई क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व वाइट बॉल कप्तान जोस बटलर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। बता दें कि बटलर ने आरआर के लिए कुल 7 सीजन खेले हैं।
जोस बटलर का आईपीएल करियर
34 साल के जोस बटलर ने 2016 में आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से अब तक कुल 121 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 शतक और 24 अर्धशतक के बूते 4120 रन बनाए हैं। बटलर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने खरीदा था।