संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सोमवार को कैंप कार्यालय ग्रेटर नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 22 दिसंबर 2025 को ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर एक विशाल किसान महा पंचायत आयोजित की जाएगी। इस महा पंचायत में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मथुरा, बुलंदशहर, हाथरस और आगरा के हजारों किसान शामिल होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश टिकैत ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी और कहा कि बेटियों को यदि विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएं तो वे देश का नाम बार-बार रोशन करेंगी।

दरअसल, राकेश टिकैत ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के लिए गौतमबुद्ध नगर से लेकर आगरा तक किसानों की जमीन का अधिग्रहण यमुना विकास प्राधिकरण ने किया था, लेकिन अब तक किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा और 10 प्रतिशत किसान कोटे के भूखंड नहीं दिए गए हैं। साथ ही किसी भी गांव की आबादी का निस्तारण नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बार किसान एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर जीरो पॉइंट पर महा पंचायत करेंगे। मुख्य मांगों में 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे का तत्काल वितरण, जेवर से आगरा तक सर्विस रोड का निर्माण, टोल प्लाजा पर स्थानीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड से मुक्त आवागमन और अधिग्रहित गांवों के युवाओं को रोजगार शामिल है। साथ ही उन्होंने मांग की कि प्राधिकरण सेक्टरों की तर्ज पर गांवों का भी विकास करे।
किसान नेता टिकैत ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा है। प्राधिकरण किसानों की जमीन कम दामों में खरीद कर ऊंचे दामों पर बेच रहा है, जबकि किसानों को 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड तक नहीं दिया जा रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि महा पंचायत के बाद अधिकारियों के रवैये और निर्णय के आधार पर आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी।
इस मौके पर बीकेयू के कई जिला अध्यक्ष और सैकड़ों किसान मौजूद रहे, जिनमें जेवर के रॉबिन नागर, अशोक भाटी, मनोज मावी, लाला यादव, युवा जिला अध्यक्ष ललित चौहान, बुलंदशहर के अरब सिंह, अलीगढ़ के सुंदर बालियान, मथुरा की मीरा चौहान और आगरा के राजवीर लवानिया प्रमुख रहे।












