एक ओर हैं रणवीर सिंह, जो इस वक्त एक बड़ी फिल्म से वापसी करने जा रहे हैं. दिसंबर में एक्टर की ‘धुरंधर’ रिलीज होने वाली है. जिसका बेसब्री से इंतजार भी किया जा रहा है. इस फिल्म में उनका लंबे-लंबे बालों वाला लुक एकदम खिलजी जैसा फील देता है. उस फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी काम कर रहे हैं. हालांकि, इस पिक्चर के बाद डॉन 3 में भी काम करना है, जिसके लिए जल्द फरहान अख्तर के साथ आएंगे. उसी बीच अब बॉबी देओल के साथ कुछ बड़ा करने की प्लानिंग में है. जिसे लेकर एक धांसू अपडेट भी सामने आ गया है. आखिर कौन है 1800 करोड़ी एक्ट्रेस, जो साथ दिखेंगी?

बॉबी देओल या अजय तलवार… ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बाद से ही वो छाए हुए हैं. आर्यन खान की सीरीज में उन्हें एक बड़ा रोल मिला, जिसे बखूबी निभाया. यूं तो बॉबी देओल पहले ही कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा है. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक… कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इसी बीच नई फिल्म को लेकर जल्द ही अनाउंसमेंट होगा. क्या जानकारी मिल रही है, जानिए.
रणवीर सिंह के साथ दिखेंगे बॉबी देओल?
हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि रणवीर सिंह, बॉबी देओल एक साथ काम कर रहे हैं. उनके साथ पुष्पा 2 एक्ट्रेस श्रीलीला भी हैं. फिल्म ने 1800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. तीनों के शूट करते हुए वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं. नई रिपोर्ट से पता लगा कि फिल्म का फाइनल शेड्यूल कंप्लीट कर लिया है. फिल्म का काम पूरा होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन वर्क भी शुरू हो चुका है. हालांकि फिल्म की जानकारी मेकर्स ने छिपाकर रखी हुई है. अब क्योंकि शूट हो चुका है, तो मेकर्स जल्द ही कुछ बड़ा अनाउंस करने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगले हफ्ते फिल्म को लेकर एक बड़ा ऐलान किया जाएगा.
हालांकि, रणवीर सिंह के अलावा बॉबी देओल-श्रीलीला के फैन्स भी इस अनाउंसमेंट से खुश हैं. फिल्म का टाइटल, फर्स्ट लुक या फिल्म की रिलीज डेट का ही ऐलान किया जा सकता है. जिस चीज के लिए फैन्स एक्साइटेड हैं, वो है रणवीर सिंह और श्रीलीला की फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए. कहा जा रहा है कि पिक्चर में बॉबी देओल का भी अहम रोल होने वाला है. तीनों को साथ देखने के लिए फैन्स इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का डायरेक्टर है, यह जानकारी भी नहीं मिली है.
श्रीलीला की फिल्म हो गई पोस्टपोन
श्रीलीला जल्द कार्तिक आर्यन की रोमांटिक ड्रामा में दिखने वाली हैं. जिसे पहले दिवाली पर रिलीज किया जाना था. पर फिल्म के कुछ सीन्स को दाबारा शूट किया जा रहा है. जिसके चलते 2026 के लिए पोस्टपोन हो चुकी है. अब नई डेट को फिल्म आएगी, जिसका अनाउंसमेंट हो चुका है.