ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय लोकदल युवा के संगठन की बैठक शनिवार को जनपद गौतमबुद्धनगर में परीचौक स्थित गुर्जर भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हस्तिनापुर क्षेत्र के अध्यक्ष आसिफ़ चौधरी के द्वारा की गयी व बैठक का संचालन हस्तिनापुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष एडवोकेट दानवीर चौधरी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष उत्तर प्रदेश रविन्द्र सिंह पटेल ने संगठन पर विचार व्यक्त करते हुआ कहा कि NDA सरकार में रालोद सहयोगी दल होने के नाते पंचायत चुनाव से पहले सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीयवार बैठक कर युवा रालोद को मज़बूत करेंगे। इसके लिए संगठन की बैठक कर युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ेंगे।
दरअसल, शनिवार को हस्तिनापुर क्षेत्र के राष्ट्रीय लोकदल युवा के संगठन की बैठक हुई जिसमे गौतमबुद्धनगर से भारी संख्या में युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली। जिससे प्रदेश अध्यक्ष ने हर्ष व्यक्त किया है कि वर्ष 2027 में पुनः NDA की सरकार बनेगी। इस बैठक में 9 जिलों के युवा रालोद के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे और क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश रालोद के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान युवा महानगर नोएडा के पद पर गौरव आजाद को नियुक्त किया गया। संगठन की बैठक के समापन पर पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गए लोगों की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके साथ ही बैठक में भारी संख्या में पार्टी के अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौक़े पर युवा ज़िलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर आज़ाद मलिक, ज़िलाध्यक्ष रालोद गौतमबुद्धनगर जनार्दन भाटी , मण्डल अध्यक्ष मेरठ इन्द्रवीर भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत दौला, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल डबास, हेमा पाठक प्रदेश महासचिव, बिजेन्द्र यादव नोएडा महानगर अध्यक्ष, निशांत भाटी मकोड़ा महासचिव युवा रालोद, मनवीर भाटी, हरबीर तालान, इमामुद्दीन सैफी, ताहिर सैफी, इलियास, मुजीब ठाकुर, करतार भाटी, गन्धर्व त्यागी, सागर सिंह भण्डारी, राहुल राणा, देवेश ठाकुर, अमित ढोढियाल, पंकज, जसवीर भाटी, विनीत भाटी, पुष्पेन्द्र शर्मा और अमित गुर्जर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।