लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र के रिंग रोड टेढ़ी पुलिया के पास बुधवार दोपहर में आर्थिक नुकसान से परेशान रियल एस्टेट कारोबारी ने अपने दफ्तर में खुद को गोली मारकर जान दे दी।
घटना के 15 मिनट पहले कारोबारी ने फेसबुक लाइव पर 15 करोड़ के घाटे का जिक्र किया था। एक पार्टनर पर परेशान करने का आरोप भी लगाया। वे करीब ढाई साल से तनाव में थे।।उधर, फेसबुक लाइव देखकर परिजन जब तक उनके ऑफिस पहुँचते युवककी जान जा चुकी थी। युवक ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ।गुडम्बा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही हैं।
12 बोर की बंदूक
रियल एस्टेट कारोबारी शाजेब (36) पत्नी नज़ीया और तीन बेटियों के साथ एन डी तिवारी नगर विकास नगर में रहते थे। उनका टेढ़ी पुलिया चौराहा स्थित सैनिक प्लाजा में अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। दोपहर करीब सवा तीन बजे उन्होंने फेसबुक लाइव किया। इसके 15 मिनट बाद अपने गार्ड चोखेलाल की 12 बोर की बंदूक कनपटी से सटाकर खुद को गोली मार ली। सिर के चीथड़े उड़ गए।
जिंदगी से बहुत परेशान हो गया हूं
फेसबुक लाइव कर बताया की में अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हो गया हूं। मैं पूरे होश में हूं। ढाई साल से डिप्रेशन में हूं। पीछे कुछ आर्थिक निर्णय लिए थे, जो गलत होते चले गए। कुछ लोगों ने साथ नहीं दिया। कुछ मेरे फैसले गलत थे। अब हद से ज्यादा परेशान हो चुका हूं। हर समय टेंशन से गुजर रहा हूं।
एलके तोमर ने बहुत परेशान किया है। खड़ा होने की कोशिश कर रहा था। सब कुछ सही करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन इस आदमी ने नचा दिया। हम लोगों को फंसा दिया। अब मेरे अंदर हिम्मत नहीं बची है। मैं हद से ज्यादा परेशान हो चुका हूं। आप लोगों से बस यही रिक्वेस्ट है।
मेरे परिवार की मदद कर दीजिएगा
मैं अपने पिता को अल्लाह से ऊपर रखता हूं। मैं उनसे माफी चाहता हूं। पापा बहुत सारी गलतियां हो गईं। पापा अब हम आप से आंख मिलाने के काबिल नहीं रहे। हो सके तो हमें माफ कर दीजिएगा। अब आप से और झूठ नहीं बोलना चाहता। आप हमें माफ कर दीजिएगा।
मैंने अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया। नादिया तुमने मेरा बहुत साथ दिया। प्लीज मुझे माफ कर देना। भाई साहब प्लीज मुझे माफ कर दीजिएगा। अब और कोई रास्ता नहीं बचा है।
30 करोड़ रुपए की मदद
मैं अपने परिवार, अपने बच्चों, पापा अपने भाई को बहुत प्यार करता हूं, लेकिन मुझसे अब यह प्रेशर झेला नहीं जा रहा है। मैं अपने आप को खत्म करने जा रहा हूं। मैंने बहुत लोगों को मदद के लिए अप्रोच किया, लेकिन कुछ हो नहीं पाया।
मैंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, अंबानी, अडानी, सलमान और शाहरुख से मदद के लिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मदद नहीं मिली। मैं आप सभी लोगों से अपील करता हूं कि मेरे परिवार को 30 करोड़ रुपए की मदद कर दीजिए।
लगभग 15 करोड़ रुपए मेरे पर कर्ज हो गया है। मैं चाहता हूं कि मेरा परिवार आप लोगों के माध्यम से मदद के तौर पर रुपए प्राप्त कर पाएगा। हमारे परिवार को बचा लीजिए।
गोली मार चुके थे
मृतक के भाई शहनवाज शकील ने बताया की फेसबुक लाइव देखकर गार्ड चोखेलाल को फोन किया, लेकिन तब तक भाई गोली मार चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फारेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।