मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड (Reliance Retail Ltd) ने एक बड़ा अधिग्रहण किया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने स्वीडिश मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इलेक्ट्रोलक्स एबी (Electrolux AB) से केल्विनेटर (Kelvinator for India) ब्रांड को खरीद लिया है। केल्विनेटर होम एप्लायंसेज प्रोडक्ट बनाती है। बता दें, रिलायंस रिटेल के पास 2019 में मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स थे।
यह नया टेकओवर रिलायंस रिटेल की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में मौजूदगी को और मजबूत करेगा। कंपनी रिलायंस डिजिटल बैनर के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स का संचालन कर रही है। बता दें, रिलायंस रिटेल के इस कदम से ड्यूरेबल मार्केट के मौजूदा प्लेयर्स एलजी सहित अन्य कंपनियों को अब एक मजबूत प्रतिद्वंदी का सामना करना पड़ेगा।
Electrolux Group की 70-80 के दशक में थी धूम
इस ब्रांड की भारत में एक समय खूब धूम थी। Electrolux Group ने इंडियन मार्केट में 1960 में एंट्री की थी। कंपनी 1970 से 1980 के बीच एक बड़ा ग्राहकों का आधार तैयार कर लिया था। उस समय इस कंपनी की टैगलाइन “The Coolest One” हुआ करती थी। 1995 में Whirlpool of India Ltd ने केल्विनेटर इंडिया लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया था। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी रेफ्रीजरेटर मार्केट में एंट्री की थी। 2019 में केल्विनेटर ने रिलायंस रिटेल के साथ डील साइन करने के बाद फिर से इंडियन मार्केट में एंट्री की थी।
मौजूदा समय केल्विनेटर ब्रांड के तहत रेफ्रीजरेटर्स, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर्स आदि की बिक्री करती है। कंपनी रिलायंस डिजिटल स्टोर नेटवर्क और अन्य रिटेलर्स की मदद से यह सामान बेच रही है। बता दें, रिलायंस डिजिटल मौजूदा समय में देश के अंदर 400 स्टोर्स का संचालन करती है।
कितना बड़ा है कंज्यूमर ड्यूरेबल मार्केट
देश के जीडीपी का यह 0.60 प्रतिशत के बराबर है। उम्मीद की जा रही है यह 11 प्रतिशत के सीएजीआर से ग्रोथ करेगा। रिपोर्ट के अनुसार 2029 तक देश के कंज्यूमर ड्यूरेबल मार्केट का साइज 3 ट्रिलियन डॉलर के बराबर होगा।
वित्त वर्ष 2025 में रिलायंस रिटेल लिमिटेड का कुल टर्न ओवर 3,30,870 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA 25,053 करोड़ रुपये रहा था।