संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को दो अलग-अलग जगह पर मेट्रो की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर खरीदारों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। जो लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे हैं ग्रेटर नोएडा वासियों ने प्रदर्शन के दौरान कहां की लगभग एक दशक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी प्रस्तावित मेट्रो की मांग कर रहे हैं लेकिन अब उनके सब्र का बांध टूट गया है। हाल ही में पीएमओ की तरफ से इस रूट को निरस्त कर दिया गया है इससे नाराज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने अलग-अलग स्थान पर मेट्रो व रजिस्ट्री की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट ग्रेटर नोएडा का विकसित होता हुआ आबादी वाला क्षेत्र है यहां पर लाखों की संख्या में लोग फ्लैट और सोसाइटी में रह रहे हैं और यहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कोई भी उचित व्यवस्था नहीं है। यहां के लोगों को अभी भी ट्रांसपोर्ट के लिए निजी वाहनों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा यहां पर मेट्रो लाइन को प्रस्तावित किया गया था लेकिन अब पीएमओ के द्वारा उसे प्रस्तावित रूट को भी निरस्त कर दिया गया है। जिससे यहां रहने वाले लाखों लोग निराश हैं उनका कहना है कि एक दशक से ज्यादा का समय होने के बाद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को ट्रांसपोर्ट के नाम पर कोई सुविधा नहीं दी जा रही है।
हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे यह लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलग-अलग सोसाइटियों के निवासी हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वैसे तो समस्याए अनेक है लेकिन लोगों की समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है जिसके कारण यहा लगातार आए दिन प्रदर्शन होते रहते हैं। रविवार को दो अलग-अलग संगठनों नेफोवा और नेफोमा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो रेल की मांग की गई और फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। नेफोवा की तरफ से दिनकर पांडेय के नेतृत्व में प्लेटो की रजिस्ट्री की मांग को लेकर एक मूर्ति गोल चक्कर पर प्रदर्शन किया गया। जहां महिला व पुरुषों सहित अनेक निवासियों ने हाथों में बैनर लेकर शांतिपूर्ण तरीके से गोल चक्कर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सालों बीच जाने के बाद भी यहां पर लोगों को अपने रहने के लिए सपनों के आशियाने नहीं मिले हैं पैसा जमा करने के बाद भी बिल्डर के द्वारा उनको फ्लैट व प्लॉट नहीं दिए जा रहे हैं और जिनको फ्लैट मिल गए हैं उन फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं की जा रही है जिस फ्लैट मालिक को मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। यह लोग कई महीनो से लगातार फ्लैटों की रजिस्ट्री की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर इन लोगों की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में निवासियों ने हाथों में तिरंगा लेकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि चुनाव के समय ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को तमाम तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं उन्हें यहां पर मेट्रो को लाने का वादा किया गया था लेकिन अभी तक लोगों को ट्रांसपोर्ट के नाम पर मेट्रो की सुविधा नहीं मिली है। इसके ही लोगों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि बहुत हुआ चुनावी वादा मेट्रो का करो पक्का वादा, सांसद जी मेट्रो कब आएगी के नारे के साथ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया।
greater noida west me public transport ki bhut jarurat hai. lakho pariwaro ko metro honi cahiye.