Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 7 अगस्त को स्टेलर जीवन सोसायटी के सामने ग्रीन बेल्ट में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का बिसरख पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को मोरफ़स सोसायटी से जलपुरा की तरफ जाने वाले सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयोग किया गया अवैध तमंचा व मृतक व्यक्ति का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र की स्टेलर जीवन सोसायटी के सामने ग्रीन बेल्ट में 7 अगस्त को 72 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने 60 से अधिक लोगों से पूछताछ की। जिनके नंबर टावर डंप में आए थे और कॉल रिकॉर्ड भी निकलवाए। इसके साथ ही दस टीमें लगातार इस घटना का खुलासा करने में जुटी हुई थी। 15 से ज्यादा नंबर्स अलग-अलग समय पर डायवर्शन पर थे। विशाल पुलिस की जांच में पता चला कि दिल्ली में भी कहां सोने के बाद इसी प्रकार की घटना को आरोपी के द्वारा अंजाम दिया गया था। उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए स्क्रैच बनवाएं और उसकी तलाश में जुट गई। इसके बाद बिसरख पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 7 अगस्त को आरोपी सोसायटी के बाहर ग्रीन बेल्ट में शराब पी रहा था। शराब पीने से मना करने के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की उससे बहस और गाली-गलौच हो गई। इसी बात से नाराज होकर गुस्से में आरोपी ने तमंचे से सर में गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तलाश करते हुए दिल्ली के गीता कॉलोनी निवासी मलकीत सिंह उर्फ लोहिया डॉन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और मृतक बुजुर्ग का मोबाइल फोन बरामद किया है।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी के द्वारा इससे पहले भी दिल्ली में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी पर चोरी व हत्या के कई मामले पहले से दर्ज है इसका लम्बा अपराधिक इतिहास है। पुलिस ने दो महीना की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।