ग्रेटर नोएडा (संचार नाउ)। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की। बैठक में प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नंद गोपाल गुप्ता ने योजनाओं की समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त क्रियान्वयन पर जोर देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
दरअसल, शनिवार को हुई बैठक में प्रस्तुत परियोजनाओं से मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने संतोष व्यक्त किया और सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं को समय से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में औद्योगिक मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यमुना प्राधिकरण की ये योजनाएं न केवल राज्य में निवेश को बढ़ावा देंगी, बल्कि लाखों युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलेंगी। सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को औद्योगिक, तकनीकी और सामाजिक रूप से विकसित राज्य बनाना है, और यमुना प्राधिकरण इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए ज़मीन चिन्हित, 132663 लोगों को मिलेगा रोज़गार
प्राधिकरण ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु 43,750 करोड़ रुपये के निवेश वाली लगभग 280 परियोजनाओं का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, जिससे भविष्य में 1.32 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके लिए 45184.41 करोड़ की परियोजनाएं पहले ही आवेदन कर चुकी हैं। प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए ज़रूरी भूमि चिन्हित कर ली गई है।
औद्योगिक इकाइयों के लिए त्वरित अनुमति प्रक्रिया
बैठक में बताया गया कि निवेशकों को भूमि आवंटन के समय ही डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) और प्रोजेक्ट से संबंधित निर्माण की अनुमति दी जा रही है, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके।
सेमीकंडक्टर और डेटा सेंटर जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स पर फोकस
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सेमीकंडक्टर यूनिट और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC 2.0) की स्थापना पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। सेक्टर 28 में डाटा सेंटर और आईटी/आईटीईएस पार्क के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया प्रगति पर है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित करने के लिए भूमि उपयोग की अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी और हेरिटेज सिटी पर अपडेट
सेक्टर-21 में बन रही फिल्म सिटी की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि निर्माण कार्य के प्रथम चरण की गतिविधियां 1095 दिन की समयसीमा में पूरी की जाएंगी। साथ ही, मथुरा में हेरिटेज सिटी और अरवन सेंटर परियोजना का भी कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
मेडिकल डिवाइस पार्क और स्मार्ट विलेज योजना
सेक्टर 28 में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में कुल 225 भूखण्ड आवंटित किए जा चुके हैं, जिनमें 6 पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही, स्मार्ट विलेज योजना के तहत निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और डिज़ाइन पर विशेष बल देने के निर्देश दिए गए।
वाटर कंजर्वेशन और गौशाला परियोजना
तालाबों के सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, एवं मिड डे मील कुक्स के लिए स्कूल मर्जर के कारण उत्पन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। वहीं, क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग पर फलेदा बांगड़, ज्वर बांगड़ और चांदपुर में गौशालाओं के संचालन की जानकारी दी गई।