ऋषिकेश: पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक गंगा भोगपुर स्थित नीरज रिजॉर्ट में अवैध कैसीनो के खुलासे के बाद अब नीरज रिजॉर्ट के स्वामी बहुचर्चित मिर्गी रोग के डॉक्टर आरके गुप्ता सहित चारों वांछित आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस ने धर पकड़ तेज कर दी है. मंगलवार सुबह लक्ष्मण झूला पुलिस ने हरिद्वार रोड स्थित डॉक्टर के क्लीनिक और आवास पर छापेमारी की. हालांकि वहां पर डॉक्टर आरके गुप्ता नहीं मिले. काफी देर तक पुलिस क्लीनिक में ही डटी रही.
नीरज रिजॉर्ट वाले डॉ गुप्ता की तलाश: आपको बता दें कि 21 सितंबर गुरुवार को यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर मल्ला स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में कोटद्वार एडिशनल एसपी के नेतृत्व में लक्ष्मण झूला पुलिस ने छापेमारी की थी. रिजॉर्ट में अवैध रूप से चल रहे कैसीनो में जुआ खेल रहे 28 जुआरियों और 4 महिला क्रू पीयर को गिरफ्तार किया गया था.
डॉ गुप्ता के ठिकानों पर पुलिस का छापा: वहीं इस मामले में रिजॉर्ट के स्वामी आरके गुप्ता, रिजॉर्ट मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट मैनेजर तनुज गुप्ता और जुआरी गिरोह का सरगना दिल्ली निवासी विशाल सिंह पर भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बनाया गया था, जो कि वांछित थे. संभवतः इस मामले में जांच करने के बाद लक्ष्मण झूला पुलिस को कई अहम जानकारियां भी बरामद हुई होंगी. यही कारण है कि लक्ष्मण झूला पुलिस डॉक्टर आरके गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
अवैध कैसीनो मामले में कांस्टेबल विनीत कुमार लाइन हाजिर: इस मामले में गिरफ्तार 32 आरोपितों में उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल विनीत कुमार भी शामिल था. यह कोतवाली ऋषिकेश में तैनात था. आरोपित कांस्टेबल विनीत कुमार को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.