कानपुर के थाना महाराजपुर क्षेत्र में सराफा व्यापारी से हुई 3.90 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई।
एडीसीपी पूर्वी अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि 28 जुलाई की शाम महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी से लूट हुई थी। इस लूटकांड में छह लोग शामिल थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नरवल और महराजपुर पुलिस को जांच सौंपी।
गुरुवार सुबह महाराजपुर पुलिस को सूचना मिली कि लूटकांड में शामिल राहुल और राज महाराजपुर के एलनहाउस कॉलेज के समीप खड़े हैं। महाराजपुर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जूही निवासी राहुल के पैर में गोली लग गई।
राज भागने लगा लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। घायल राहुल को अस्पताल भेजा गया। राज से पूछताछ में पता चला कि एक अन्य साथी आगे खड़ा है। पुलिस ने जूही लाल कालोनी निवासी भरत को भी गिरफ्तार कर लिया।
मौके से एक अवैध हथियार और स्कूटी बरामद हुई है। स्कूटी में चांदी के जेवर, राज के पास से एक सोने का लॉकेट और तीनों आरोपियों के पास से लगभग साढ़े ग्यारह हजार रुपये बरामद हुए हैं। लूटकांड में शामिल छह आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।