नोएडा. लव जिहाद के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन Land jihad भी अब तेजी से बढ़ रहा है. उसकी एक तस्वीर यूपी के नोएडा सेक्टर 138 की जमीन पर भी दिखाई दे रही है. सोना कही जाने वाली नोएडा अथॉरिटी की इस जमीन पर झुग्गी-कबाड़ ने बड़ा दाग लगा दिया है. यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां और स्कूलों के बीच कई एकड़ में झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोग रोहिंग्या बताए जा रहे हैं, जो असम और बांग्लादेश से यहां आकर बस गए हैं. जब उनसे बात की गई तो उन्होंने पहले तो इंकार किया. लेकिन बाद में कहा कि हम लंबे समय से यहां पर रहते आए हैं.
दुकानें भी खोल चुके
नोएडा सेक्टर 138 इस जमीन पर कबाड़ का काम होता है, जिसके चलते आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. कहा जाता है कि असम और बंगाल से यूपी लोग यहां गैरकानूनी तरीके से रह रहे हैं. रहने के साथ-साथ यहां चोरी से बिजली भी चलाई जा रही है. घर में रहने के लिए कूलर, पंखे सभी का इंतजाम है. यहां तक की दुकान भी खोल ली गई है, जिसमें बड़े रेफ्रिजरेटर लगे हैं.
सवाल पूछने पर धमकाने लगे
यहां पर क्यों रहते हैं और क्या करते हैं तो यह हमें धमकाने लगे. रिपोर्टर के साथ झगड़ा करने लगे. धमकाने का वीडियो कमरे में शूट हुआ है. एक से शुरुआत हुई थी, आज इसकी संख्या 50 से ऊपर पहुंच गई है. आसपास स्कूल भी हैं और Residencial इलाका भी है. हालांकि लोग कैमरे पर तो बात नहीं करते, लेकिन परेशानी का सामना जरूर कर रहे हैं.
जमीन पर नोएडा अथॉरिटी का बोर्ड
जमीन पर बोर्ड भी लगा हुआ है कि यह नोएडा अथॉरिटी की जमीन है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि वह किराया देते हैं लेकिन जब पूछा गया कि मकान मालिक कौन हैं तो इसका कुछ आता-पता नहीं है. यहां रहने वाले लोगों की भाषा से ही पता चल रहा है कि वे रोहिग्या हैं. कहने के लिए वह खुद को असम बंगाले और उत्तर प्रदेश का बता रहे हैं.