संचार न्यूज़। आरपीएफ दादरी के द्वारा टिकटों की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो एजेंट आईडी की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे के ए-टिकटों की कालाबाजारी करने का काम करता था। यह आरोपी पिछले एक साल से इस धंधे से जुड़ा हुआ था जिसने लाखों रुपए की कालाबाजारी की है। आरपीएफ ने आरोपी के पास से 27 रेलवे की टिकट बरामद किए है जिनकी कीमत 62000 बताई गई है। वही पूछताछ में आरोपी के पास से ई टिकट बनाने के उपकरण मोबाइल इत्यादि भी बरामद की है।
दरअसल, दादरी आरपीएफ ने मंगलवार को एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने रेलवे को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। यह अपनी पर्सनल आईडी से रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी करता था। टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरपीएफ दादरी के प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान टिकटों की कालाबाजारी करने वाले बबलू कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी बबलू कुमार एजेंट आईडी की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे के ई टिकटों की कालाबाजारी करता था। बबलू स्टार कम्युनिकेशन संचालक है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल थाना दादरी में मामला दर्ज किया गया है।
एसके वर्मा ने बताया कि आरोपी एजेंट आईडी की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी से तत्काल / सामान्य टिकट बनाना बनाता था और फिर उन्हें मूल्य से अधिक दाम लेकर ग्राहकों को बेचता था। आरोपी के पास से 27 रेलवे की ई टिकट बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत 62000 रुपये है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह रेलवे की टिकटों का अवैध व्यापार पिछले एक साल से कर रहा है। जिसके दौरान उसने लगभग 5 लाख रुपए की कालाबाजारी कर कमाई की है। आरोपी के पास से ई टिकट बनाने से संबंधित उपकरण व मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।