दादरी आरपीएफ ने गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को भेजा जेल
ग्रेटर नोएडा। ई टिकटों की कालाबाजारी करके रेलवे विभाग को करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरोह का आरपीएफ ने भंडाफोड़ किया है। आरपीएफ ने खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने ई टिकट की कालाबाजारी में प्रयोग किए जाने वाले लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल, यह शातिर आरोपी एजेंट आईडी की आड़ में टेलीग्राम ऐप की मदद से ₹50 में पर्सनल यूजर आईडी तत्काल टिकट के लिए खरीद लेते थे इसके बाद आईडी को ब्लॉक कर देते थे। अन्य पर्सनल यूजर आईडी से भी अवैध सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर टिकट बनाकर अधिक कीमत पर जरूरतमंद यात्रियों को बैठे थे। आरोपी खरीदे गए पर्सनल यूजर आईडी का पेमेंट बारकोड से करते थे। यह गिरोह पिछले कई वर्षों से इस अवैध कालाबाजारी के गोरखधंधे को चला रहे थे इनके द्वारा रेलवे विभाग को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगाया जा चुका है।
जालसाजी कर कमाते थे मोटा मुनाफा
दादरी आरपीएफ प्रभारी एसके वर्मा ने बताया की पैन इंडिया ड्राइव ऑपरेशन के अंतर्गत रेलवे ई टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए एक अभियान चलाया गया था। जिसमें आरपीएफ को जानकारी हुई कि ग्रेटर नोएडा सेक्टर 150 स्थित गुरु कृपा टेलीकॉम से ही टिकटों को तय मूल्य से ₹500 से लेकर ₹2000 अधिक कीमत पर बेचा जाता है। यह आरोपी एजेंट आईडी की आड में अवैध सॉफ्टवेयर नेक्स्ट की मदद से रेलवे की टिकटों की कालाबाजारी करते थे।
आरपीएफ ने दो शातिर आरोपियों को भेजा जेल
आरपीएफ ने टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के पटवाडी गांव निवासी अभिषेक गुप्ता और नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 कोंडली बांगर निवासी महेंद्र सोनी को गिरफ्तार किया है।
ऐसे करते थे कि टिकटों की जालसाजी
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह एजेंट आईडी की आड़ में टेलीग्राम ऐप के माध्यम से ₹50 में पर्सनल यूजर आईडी तत्काल टिकट के लिए खरीदने के बाद उसको ब्लॉक कर दिया करते थे। जिसके बाद अन्य पर्सनल यूजर आईडी से भी अवैध सॉफ्टवेयर पर टिकट बनाना व मूल्य से अधिक कीमत पर उनको ग्राहकों को भेज दिया करते थे। यह पिछले 6 सालों से इस अवैध व्यापार में लगे हुए थे अब तक इन्होंने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का रेलवे को चुना लगाया है। इनके पास से रेलवे पुलिस ने एक लैपटॉप एक प्रिंटर और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
रेलवे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जांच की जा रही है जो इनके गिरोह में शामिल हैं और ई टिकट की कालाबाजारी करते हैं। दादरी आरपीएफ ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।