आग की अफवाह, चेन पुलिंग और 12 लोगों की मौत! सामने आई महाराष्ट्र रेल हादसे की वजह

Sanchar Now
6 Min Read

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ. जलगांव जिले में पुष्पक एक्सप्रेस के पैसेंजर्स को कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी, जिसमें करीब 20 पैसेंजर्स के मौत की खबर है और कई पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दरअसल, पुष्पक एक्सप्रेस के ये पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण बाहर निकले थे, जिन्हें सामने से आती ट्रेन ने टक्कर मार दी. राहत और बचाव के काम के लिए रेलवे अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं.  महाराष्ट्र सरकार ने रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. साथ ही सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी.

आग की अफवाह से बाहर निकले पैसेंजर

पुष्पक एक्सप्रेस के पैसेंजर्स के साथ यह हादसा पचोरा स्टेशन के पास हुआ, जहां शाम करीब 5 बजे ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींची, जिसके बाद ट्रेन रुकी थी. सेंट्रल रेलवे के CPRO स्वप्निल नीला ने कहा, पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली और सभी घायलों के समुचित इलाज हेतु निर्देश दिया. उन्होंने  मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऑफिस ने जलगांव ट्रेन दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को 1.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों को 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

पढ़ें  11 जनवरी को सोमनाथ धाम जाएंगे पीएम मोदी, ‘स्वाभिमान पर्व’ का करेंगे शुभारंभ

खराब विजिबिलिटी बनी हादसे का कारण

अलार्म चैन पुलिंग (ACP) के बाद नियमों के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के पायलट के ट्रेन की फ्लैशर लाइट ऑन कर दी थी. कर्नाटक एक्सप्रेस के चालक ने इसे नोटिस किया और ट्रेन ब्रेकिंग शुरू की. जहां घटना हुई वहां ट्रैक लगभग 2 डिग्री कर्वेचर होने के कारण ट्रैक पर उतरे लोगों के लिए कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की विजिबिलिटी खराब थी. रेलवे की ओर से इस घटना को बचाने की पूरी कोशिश की गई.

11 यात्रियों की मौत की पुष्टि, रॉन्ग साइड से ट्रैक पार करने की कोशिश

जलगांव के SP ने अभी तक 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है. रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक जलगांव से अनेक यात्री ट्रेन पर चढ़े थे. हादसे वाली जगह पर चेन पुलिंग करके उतरे और रॉन्ग साइड से ट्रैक पार करने की कोशिश की. जो लोग ऑपोजिट डायरेक्शन की ट्रैक पर खड़े थे या पार करने की कोशिश कर रहे थे वो कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. भुसावल से एक दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना कर दी गई है, और मध्य रेलवे घायल यात्रियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है.

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जारी किया बयान

जालगांव हादसे पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है. दावोस से जारी बयान में सीएम ने कहा कि  जलगांव जिले के पचोरा के पास हुई एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मैं उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा जिला कलेक्टर भी शीघ्र ही वहां पहुंचेंगे. पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रहा है और घायलों के इलाज की तत्काल व्यवस्था की जा रही है. 8 एम्बुलेंस भेजी गई हैं. सामान्य अस्पताल के साथ-साथ अन्य निकटवर्ती निजी अस्पतालों को भी घायलों के इलाज के लिए तैयार कर दिया गया है. आपातकालीन उपकरण जैसे ग्लास कटर, फ्लड लाइट्स आदि भी तैयार रखे गए हैं. हम पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और तत्काल सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रहे हैं. मैं जिला प्रशासन के संपर्क में हूं.”

पढ़ें  यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो कारों को मारी टक्कर, 8 लोग घायल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किया बयान 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X पर पोस्ट लिखा, ‘जलगांव, महाराष्ट्र में रेल पटरी पर हुई दुर्घटना में अनेक यात्रियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल हुए सभी यात्री शीघ्र स्वस्थ हों.’

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा- ‘यह दुर्घटना अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. मैं हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की तरफ से सभी प्रभावितों को उचित सहायता दी जाएगी .’

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment