संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के औरंगपुर (अट्टा) गाँव में राष्ट्रीय देहात मोर्चा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में जिले के 244 गांवों में पंचायत/नगरीय चुनाव जल्द कराने की जोरदार मांग उठी। कार्यक्रम की अगुवाई सतबीर बाबा ने की, जबकि गोष्ठी का केंद्र बिंदु रहे राष्ट्रीय देहात मोर्चा के अध्यक्ष राव संजय भाटी, जिन्होंने शासन-प्रशासन पर संवैधानिक अधिकारों के खुले उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाया।

राव संजय भाटी ने कहा कि पंचायत चुनाव न कराना त्रिस्तरीय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा प्रहार है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्र को साजिशन खत्म कर प्राधिकरण मनमानी कर रहा है ताकि मुआवजा चार गुना देने और स्थानीय निकायों के अधिकार से बचा जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता के स्थानीय स्तर के संवैधानिक अधिकारों को अति शीघ्र बहाल किया जाना आवश्यक है।

अन्य वक्ताओं ने भी क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखा। पंकज अवाना ने प्लॉट आवंटन, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी को लेकर नाराजगी जताई। देवराज नागर ने कहा कि पंचायती राज कानून में सरकार की इच्छा मायने नहीं रखती— जनता का अधिकार सर्वोपरि है। गजराज नागर ने किसानों की जमीन अधिग्रहण और उपेक्षा पर चिंता जताई। प्रधानाचार्य राहुल सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के न होने से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित जरूरी सेवाओं में बढ़ती परेशानियों को रेखांकित किया।
गोष्ठी में चौधरी अनुज नागर, एडवोकेट दीपक नागर, शोभित नागर, देवेंद्र भड़ाना समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अब समय आ गया है कि देहात संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई मजबूत करे।











