दिल्ली पुलिस ने साक्षी मर्डर के केस आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. साहिल दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की साक्षी को चाकू और पत्थर से गोदकर फरार हो गया था. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.
इस मामले में चिंता और हैरानी की बात यह रही कि साहिल पुत्र सरफराज गली में नाबालिग को चाकू से गोद रहा था और कोई बीच-बचाव करने नहीं आया. आरोपी लड़की को जख्मी कर आराम से फरार होने में कामयाब हो गया था.
इस जघन्य हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि साक्षी और साहिल रिलेशनशिप में थे. बीते दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था. इसी खुन्नस में साहिल ने साक्षी को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया था.
दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया। दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। सब हदें पार हो गई हैं। मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा। pic.twitter.com/0kC4ht4q1f
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 29, 2023
दरअसल, इसकी तस्दीक इस बात से होती है कि साहिल अपने साथ चाकू रखकर ले गया था और उसने वार करते समय साक्षी को बचने का कोई मौका तक नहीं दिया.
पुलिस ने बताया कि साक्षी (16 साल) E-36 जेजे कॉलोनी के रहने वाले जनकराज की बेटी थी. नाबालिग उसी इलाके में रहने वाले साहिल पुत्र सरफराज से रिलेशनशिप में थी. लेकिन बीते रविवार को उनका झगड़ा हो गया था.
इसके बाद साक्षी जब अपनी सहेली के बेटे की जन्मदिन पार्टी में जा रही थी, तब साहिल ने उसे गली में रोक लिया और उससे लड़ने लगा. दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर हत्या के इरादे से आए साहिल ने चाकू से साक्षी पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. फिर इतने से भी मन नहीं भरा तो लगभग मर चुकी लड़की को पत्थर पटककर कुचल दिया.
इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर थाना शाहबाद डेयरी पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. फरार आरोपी की खोजबीन में जुटी दिल्ली पुलिस की टीमों ने आरोपी को सोमवार शाम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस को नोटिस
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में पुलिस को नोटिस दिया है. स्वाति ने ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया. दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. सब हदें पार हो गई हैं. मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा.”