बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को कसकर फटकार लगाई. वीकेंड के वार एपिसोड में उन्होंने पूरे हफ्ते का हिसाब चुकता किया. फरहाना से लेकर नेहल को जमकर सुनाया तो सोते हुए अमाल मलिक को भी जगाया. इस तरह शनिवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. इस बीच सबसे बड़ा ताना तो सलमान खान ने डोनाल्ड ट्रंप पर भी मारा. उन्होंने फरहाना को डांटते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पर भी तंज कसा.

सलमान खान के एक स्टेटमेंट ने सबका ध्यान खींचा है. उन्होंने बिना नाम लिए डोनाल्ड ट्रंप पर निभाना साधा. जिसे सुनते ही कई यूजर्स ने एक्टर की तारीफ करना शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि भाईजान बखूबी जानते हैं कैसे एक तीर से कई निशाने लगाए जाते हैं.
वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान
हुआ ये कि सलमान खान वीकेंड के वार एपिसोड पर पीस एक्टिविस्ट फरहाना को फटकार लगाते हैं. पिछले हफ्ते फरहाना ने भोजपुरी एक्ट्रेस और कंटेस्टेंट नीलम को ‘दो पैसे की औरत’ कहा तो कुनिका सदानंद को फ्लॉप एक्ट्रेस. इतना ही नहीं उन्होंने बसीर को भी गलत शब्दों से पुकारा.
डोनाल्ड ट्रंप पर साधा निशाना?
ऐसे में सलमान खान ने फरहाना भट्ट को अपशब्दों से भरी डिक्शनरी सौंपते हुए कसकर डांट लगाई. उन्होंने ये तक कहा कि वह कहां से पीस एक्टिविस्ट हैं जो इतना जहर उगल रही हैं. इसी दौरान अगला निशाना बिना नाम लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी साधा. सलमान खान ने कहा:
ये क्या हो रहा है पूरी दुनिया में. जो सबसे ज्यादा ट्रबल फैला रहे हैं, उन्हीं को पीस प्राइज चाहिए.
सलमान खान का बयान हुआ वायरल
सलमान खान ने इस वाक्य को बोलते हुए किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन ऑनलाइन ये बयान काफी वायरल हुआ. लगातार ऐसी चर्चा है कि नोबेल शांति पुरस्कार हासिल करने के लिए ट्रंप कथित कोशिशों में लगे हुए.
नीलम के सपोर्ट में उतरे सलमान खान
बीते हफ्ते नीलम और जीशान की बहस होती है. इस दौरान फरहाना भट्ट भी कूद पड़ती हैं. वह नीलम को बीमार होने का ढोंग करने का इल्जाम लगाती हैं तो दो कौड़ी की औरत जैसी ओछी बातें भी कहती हैं. इस लड़ाई पर सलमान खान ने नीलम का सपोर्ट किया था.













