संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच बीते दिनों झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायक ने जेल में बंद 33 किसानों से मुलाकात कर सरकार को किसान विरोधी बताया।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 49 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 49 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसानों की पुलिस से झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने 33 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार को मेरठ के सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने जेल में बंद किसानों से मुलाकात और उनके प्रदर्शन को समर्थन दिया।
सोमवार को मेरठ के सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने गौतम बुध नगर के कासना स्थित लुकसर जेल में बंद 33 किसानों से मुलाकात की। इस दौरान अतुल प्रधान ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। लगातार पूरे देश में किसानों के साथ जुल्म ज्यादती हो रही है सरकार पूरी तानाशाही पर है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण पर आंदोलन कर रहे किसानों के खाने तक को नाली में पाया गया, किसानों के मुंह से उनका निवाला छीना जा रहा है। अगर जल्द ही जेल में बंद किसानों को रिहा नहीं किया गया तो पूरे गौतम बुध नगर का किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बड़ी महापंचायत करेगा और हजारों की संख्या में जेल भरो आंदोलन करेंगे।
अतुल प्रधान ने कहा कि यह सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है इसके साथ ही आंदोलन कर रहे किसानों पर जबरन मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। अगर सरकार ने जल्द ही किसानों को रिहा नहीं किया तो किसानों की रिहाई के लिए गौतम बुध नगर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, अजीत सिंह दौला, सुधीर भाटी, जनार्दन भाटी, सुशील प्रधान और बृजेश भाटी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।