संचार नाउ। जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और ग्राम रोजगार गारंटी कानून पर हो रहे कथित हमलों के खिलाफ संघर्ष तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय (बिसरख) में “मनरेगा बचाओ संग्राम” को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया।
दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए केवल एक योजना नहीं बल्कि कानूनी अधिकार है। इसके बावजूद सरकार लगातार इसका बजट घटा रही है, मजदूरी का समय पर भुगतान नहीं हो रहा, जॉब कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं और काम की मांग के बावजूद रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। उन्होंने इसे संविधान और कानून की भावना के खिलाफ बताया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार योजनाबद्ध तरीके से मनरेगा और ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है। “काम की मांग पर काम” की मूल भावना को कुचल दिया गया है, जिसका सीधा असर ग्रामीण अर्थव्यवस्था और मजदूरों की आजीविका पर पड़ रहा है। इस दौरान जिला कांग्रेस ने आंदोलन की आगामी रणनीति की भी घोषणा की। बताया गया कि कल जिला कलेक्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण अनशन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता, मजदूर, किसान और आम नागरिक शामिल होंगे। इसके अलावा 12 से 29 जनवरी तक जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में जन-जागरूकता बैठकें आयोजित की जाएंगी, जहां ग्रामीणों को मनरेगा से जुड़े उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी।
दीपक भाटी चोटीवाला ने स्पष्ट किया कि जब तक मनरेगा को पूरी मजबूती से लागू नहीं किया जाता, बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं होता और मजदूरों के अधिकार सुरक्षित नहीं होते, तब तक कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर पंचायत तक संघर्ष जारी रखेगी। प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी, जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा, धर्म सिंह बाल्मीकि, सतीश शर्मा, महाराज सिंह नागर, श्रुति कुमारी, अरुण भाटी, रमा नैय्यर, आर० के० प्रथम, हरिंदर शर्मा, रूबी चौहान, अमित कुमार, सुबोध भट्ट, रमेश यादव, बिन्नू भाटी, रमेश बाल्मीकि आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।


