नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर स्कूल और मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार भी धमकी मेल के माध्यम से दी गई है। सूचना मिलते ही तत्काल नोएडा कमिश्नरेट पुलिस स्कूल परिसर और मॉल में सर्च अभियान चला कर जांच की। पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड की मदद से भी सर्च अभियान चलाया।

नोएडा के सेक्टर-126 स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल, सेक्ट-44 स्थित एमिटी स्कूल और सेक्टर-168 स्थित शिव नादर स्कूल को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। जानकारी होने पर मौके पर पुलिस प्रशासन और अन्य टीमें पहुंचीं। जांच के बाद कहीं भी बम नहीं मिला है। सूचना फर्जी निकली। साइबर टीम ईमेल के बारे में पता लगा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को धमकी भरे मेल की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस धमकी भरे आए मेल का सोर्स पता लगाने में जुटी है। अभी तक सर्च अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अपर पुलिस आयुक्त राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि धमकी भरा मेल मिला है। जांच की जा रही है।
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में इससे पहले भी स्कूलों में मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, लेकिन सूचना पर पहुंचने पर पुलिस की ओर से जांच अभियान चलाने के बाद मौके से कुछ नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।














