स्कूल में तैनात चपरासी और सुरक्षाकर्मी ने की लाखों की चोरी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में स्कूल में तैनात चपरासी व गार्ड के द्वारा लाखों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के ₹62210 और चोरी के रुपए से खरीदे गए दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद की है। स्कूल में आरोपी सुरक्षाकर्मी (गार्ड) और चपरासी के रूप में तैनात थे जहां से उन्होंने लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गए थे।
दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर ईटा वन में 13 अप्रैल 2023 को हिलवुड अकैडमी से 1,36,000 रुपए की चोरी हुई थी। चोरी के बाद स्कूल में तैनात चपरासी और गार्ड मौके से फरार थे। स्कूल प्रबंधन के द्वारा आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसका पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर की मीडिया सेल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सूरजपुर थाना क्षेत्र के ईटा वन सेक्टर स्थित हिलवुड अकैडमी से 13 अप्रैल 2023 को ₹136000 की चोरी हुई थी। चोरी के बाद स्कूल में तैनात चपरासी और सुरक्षाकर्मी वहां से फरार हो गए थे। स्कूल प्रबंधक के द्वारा आरोपियों के खिलाफ चोरी की शिकायत दी गई।
सूरजपुर पुलिस ने चोरो को गिरफ्तार कर किया खुलासा
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जनपद इटावा थाना भरथना क्षेत्र के नगला छोटे निवासी प्रदीप कुमार व शिवम और मध्य प्रदेश के जनपद भिंड के ग्राम डरहई निवासी पवन यादव को गिरफ्तार किया है। यह तीनों आरोपी वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा वन के एक मकान में किराए पर रहते थे।
स्कूल में तैनात गार्ड व चपरासी ने की थी चोरी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पवन कुमार व प्रदीप यादव हिलवुड अकैडमी में सुरक्षा गार्ड थे तथा शिवम अकैडमी में चपरासी की नौकरी करता था। 13 अप्रैल 2023 को शिवम अकैडमी में प्रिंसिपल ऑफिस में चाय देने के लिए गया तो शिवम को ऑफिस अलमारी के लॉकर में रुपए रखे होने की जानकारी हुई।
जिसकी जानकारी शिवम द्वारा अपने साथियों प्रदीप कुमार व पवन यादव को दी गई और फिर तीनों ने मिलकर योजना बनाकर अकैडमी में प्रिंसिपल ऑफिस में रखे अलमारी के लॉकर से ₹136000 की चोरी कर ली और वहां से फरार हो गए।
चोरी की रुपये सहित मोबाइल फोन बरामद
सूरजपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रदीप कुमार के कब्जे से ₹31000 नगद तथा सैमसंग फोन कीपैड व शिवम के कब्जे से ₹19100 नगद और पवन यादव के कब्जे से 12,100 रुपये नगद और एक मोबाइल विवो कंपनी का बरामद किया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।