संचार न्यूज। शनिवार को पूरे देश में हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया वहीं ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सीमा गुलाम हैदर ने भी हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। सीमा ने अपने घर पर ही हरियाली तीज का त्यौहार मनाया वहीं श्री कृष्ण की पूजा भी की। सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा का हरियाली तीज मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर रबूपुरा में सचिन मीणा के घर पर उसकी पत्नी के रूप में रह रही है हालांकि सीमा गुलाम हैदर की अभी पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसीया जांच कर रही है लेकिन सीमा गुलाम हैदर रबूपुरा में रहते हुए शनिवार को हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। इससे पहले सीमा गुलाम हैदर ने 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस पर भी तिरंगा झंडा फहराया था और भारत जिंदाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे।
सीमा गुलाम हैदर का हरियाली तीज मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह हरी साड़ी पहने हुए हैं और श्री कृष्ण जी की पूजा कर रही है। वही वीडियो में हरे कृष्णा व हरे रामा का भजन भी चल रहा है। सीमा गुलाम हैदर के द्वारा हरियाली तीज मनाते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी सीमा गुलाम हैदर ने स्वतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया था और भारत जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे।
सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है पब्जी गेम के द्वारा उसकी सचिन मीणा से जान-पहचान बढ़ी और फिर दोनों के बीच में प्यार हो गया। बता दें कि सीमा गुलाम हैदर अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर 13 मई को रबूपुरा सचिन मीना के घर पहुची। जहां पर सीमा गुलाम हैदर सचिन मीणा और उसके बच्चे रबूपुरा में एक किराए के मकान में रहते थे जिसके बाद पुलिस को जानकारी हुई और जानकारी होने के बाद जब पुलिस ने सीमा गुलाम हैदर की जांच की तो उससे पहले ही सीमा गुलाम हैदर रबूपुरा छोड़कर फरार हो गई। जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से सीमा गुलाम हैदर सचिन मीना और उसके चार बच्चों को गिरफ्तार किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया और जेल से जमानत मिलने के बाद सीमा गुलाम हैदर अपने बच्चों के साथ सचिन मीणा के घर में रह रही हैं।
सीमा गुलाम हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है जिसके चलते स्थानीय पुलिस यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी हाउस की जांच कर रही है हालांकि अभी पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की जांच पूरी नहीं हुई है जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा की सीमा गुलाम हैदर सचिन से प्यार के बाद भारत में रहने आई है या पाकिस्तानी जासूस है।